IRCTC/ Indian Railway News : समस्तीपुर जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मार्च को, देखें डिटेल्स

बलहरशाह से सुबह 4.15 बजे, नागपुर सुबह 7.55 बजे, बिलासपुर दोपहर 2.45 बजे, राउरकेला शाम 7.40 बजे, रांची रात 11.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी रात 1.50 बजे, धनबाद सुबह 3.50 बजे, जसीडीह सुबह 6.49 बजे, झाझा सुबह 8.20 बजे, बरौनी सुबह 11.10 बजे व समस्तीपुर आगमन दोपहर 12.20 बजे होगी. वहीं समस्तीपुर-सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल (07038) ट्रेन एक अप्रैल को समस्तीपुर से एक ट्रिप चलेगी.

By Prabhat Khabar | March 24, 2021 11:44 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Ranchi Festival Special Train रांची : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सिकंदराबाद-समस्तीपुर-सिकंदराबाद (ट्रेन सं-07037-07038) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. सिकंदराबाद-समस्तीपुर (07037) स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को सिकंदराबाद से एक ट्रिप चलेगी. ट्रेन रात 10.15 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी.

बलहरशाह से सुबह 4.15 बजे, नागपुर सुबह 7.55 बजे, बिलासपुर दोपहर 2.45 बजे, राउरकेला शाम 7.40 बजे, रांची रात 11.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी रात 1.50 बजे, धनबाद सुबह 3.50 बजे, जसीडीह सुबह 6.49 बजे, झाझा सुबह 8.20 बजे, बरौनी सुबह 11.10 बजे व समस्तीपुर आगमन दोपहर 12.20 बजे होगी. वहीं समस्तीपुर-सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल (07038) ट्रेन एक अप्रैल को समस्तीपुर से एक ट्रिप चलेगी.

समस्तीपुर से प्रस्थान सुबह 8.20 बजे करेगी. बरौनी प्रस्थान सुबह 9.30 बजे, झाझा दोपहर 12.35 बजे, जसीडीह दोपहर 13.10 बजे, धनबाद शाम 4.20 बजे, बोकारो स्टील सिटी शाम 6.30 बजे, रांची रात 9.10 बजे, राउरकेला से प्रस्थान रात 12.10 बजे व सिकंदराबाद आगमन रात 9.35 बजे होगी. ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 13 कोच, वातानुकूलित टू-टियर के दो कोच, वातानुकूलित थ्री-टियर के एक कोच होंगे. सिकंदराबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 26 मार्च से परिचालन होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version