चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर CM हेमंत सोरेन ने जतायी खुशी, कप्तान MS धौनी को दी खास अंदाज में बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने एम एस धौनी और चेन्नई सुपर किंग्स पर लिखा कि झारखण्ड का लाल - तमिलनाडु के आंखों का सितारा, रांची का राजकुमार- चेन्नई का थाला, जुग-जुग जियो झारखण्डी शेर.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 30, 2023 10:50 AM

रांची:

चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात को डिकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से हराया है. रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद चेन्नई के प्रशंसक झूम उठे. इस जीत का जश्न न सिर्फ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला बल्कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जीत पर खुशी जतायी है और कप्तान एम एस धौनी को बेहद शानदार अंदाज में बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट कर एम एस धौनी और चेन्नई सुपर किंग्स पर लिखा कि झारखण्ड का लाल – तमिलनाडु के आंखों का सितारा, रांची का राजकुमार- चेन्नई का थाला, जुग-जुग जियो झारखण्डी शेर. आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है, देश की असंख्य विविधताओं को जोड़ – यह एक होने का प्रमाण है.

रवींद्र जडेजा को दी बधाई

उन्होंने रवींद्र जडेजा को को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल जीत की हार्दिक बधाई और जोहार. उम्दा प्रदर्शन के लिए ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को भी हार्दिक बधाई.

आइपीएल इतिहास में 250 मैच और 11 फाइनल खेलनेवाले पहले क्रिकेटर बने महेंद्र सिंह धौनी

सीएसके के कप्तान एमएस धौनी आइपीएल इतिहास में 250 मैच और 11 फाइनल खेलनेवाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को आइपीएल 2023 के फाइनल में मैदान पर उतरते ही धौनी ने यह उपलब्धि हासिल कर ली. धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10, जबकि राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version