RIMS: बिरहोर बच्चे की मौत मामले में जांच रिपोर्ट तैयार, परिजनों ने रिम्स को दी क्लीन चिट

RIMS: रिम्स को नवजात बिरहोर बच्चे की मौत मामले में परिजनों की ओर से क्लीन चिट मिल गयी है. सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच रिपोर्ट में यह बताया गया है. स्वास्थ्य विभाग और रिम्स ने इस मामले को गंभीरता से लिया. जांच रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि रिम्स में सही वक्त पर बच्चे का इलाज शुरू हो गया था. लेकिन उसे एमजीएम जमशेदपुर से लाने में देर हो गयी.

By Rupali Das | June 24, 2025 1:13 PM

RIMS: रांची स्थित रिम्स में एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर से भेजे गये चार दिन के बिरहोर बच्चे की मौत की जांच पूरी हो गयी है. इसकी जांच रिपोर्ट भी तैयार है. सूत्रों ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट में परिजनों ने रिम्स को क्लीन चिट दे दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि परिजनों ने टीम को बताया कि रिम्स में सही समय पर इलाज शुरू हो गया था. एमजीएम अस्पताल से रिम्स लाने में ही देरी हुई थी. अगर जमशेदपुर में ही इलाज मिल जाता, तो बच्चे की मौत नहीं होती.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 11 जून को एमजीएम अस्पताल से बिरहोर नवजात को रिम्स रेफर किया गया था. लेकिन उसकी मौत रिम्स में हो गयी थी. इसमें लापरवाही का मामला सामने आया था. इस मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया था. विभाग संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. इसी पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जांच टीम का गठन

वहीं, रिम्स प्रबंधन ने भी बिरहोर बच्चे की मौत के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. इस टीम ने पूरे मामले की जांच की. टीम में नियोनेटल के विभागाध्यक्ष, सेंट्रल इमरजेंसी के विभागाध्यक्ष और उपाधीक्षक-2 शामिल रहे. इन्हें प्रबंधन ने सभी बिंदुओं पर जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.

इसे भी पढ़ें

बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Heavy Rain Havoc: रांची में झमाझम बारिश से जलजमाव, कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, डीसी ने दिये ये निर्देश

Shravani Mela 2025: देवघर में 5 जुलाई तक पूरी होगी श्रावणी मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा