Cricket : सिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हराया
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट
गुमला.
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को शुरू हुआ. पहले मुकाबले में सिमडेगा ने पलामू को आठ विकेट से हराया. शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में पलामू ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पलामू की पूरी टीम 32 ओवरों में महज 117 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से आर्यन राज ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली. शिवम राज ने 18, चैतन्य ने 16 रन बनाये. सिमडेगा के तानिश चौबे ने 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. वहीं हर्ष कुमार को दो, जबकि संजीत शर्मा, हरप्रीत, अविनाश व गुरुशरण को एक-एक विकेट मिला. जवाब में सिमडेगा ने 16.2 ओवरों में दो विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली. सिमडेगा के गुरुशरण ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली. सचिन पाल ने 34, सुभादीप ने 17 व अतुल्य ने 11 रन बनाये. पलामू के अभिनव व गुंजन को एक-एक विकेट मिला. सिमडेगा के तानिश चौबे मैन ऑफ द मैच चुने गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
