Ranchi News : नेतरहाट में छात्र की हत्या मामले में डिजिटल व तकनीकी साक्ष्य जुटाने का निर्देश

हत्या केस की एडीजी ने की समीक्षा

By SHRAWAN KUMAR | March 22, 2025 12:12 AM

रांची. नेतरहाट थाना क्षेत्र से आठ वर्षीय छात्र क्षितिज कुमार का अपहरण कर हत्या करने को लेकर दर्ज केस की समीक्षा शुक्रवार को एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता ने की. समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को मामले में डिजिटल और तकनीकी साक्ष्य संकलित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही फोरेंसिक जांच पर विशेष रूप से बल दिया गया. इस केस के मद्देनजर विगत 10 वर्षों में नेतरहाट यूनिट में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त और आसपास के वैसे पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज केस या जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है, उनके बारे में अनुसंधान और विभागीय कार्रवाई का संचालन पूरा कर पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. समीक्षा बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पलामू रेंज डीआइजी वाइएस रमेश, जंगल वारफेयर स्कूल के डीआइजी धनंजय कुमार सिंह और लातेहार एसपी शामिल हुए. केस में जैप -04 के जवान को बनाया गया है हत्या का आरोपी : मालूम हो कि छात्र के अपहरण और हत्या को लेकर 17 फरवरी 2025 को उनके पिता की शिकायत पर नेतरहाट थाना में केस दर्ज किया गया था. हत्या के इस मामले में जैप-04 के जवान चंद्र किशोर यादव को आरोपी बनाया गया है. हत्या की घटना से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट में पदस्थापित था. चंद्र किशोर यादव को अपने घर की बाउंड्रीवाल फांदकर घर में प्रवेश करते हुए क्षितिज ने देख लिया था. क्षितिज ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी थी. इसके बाद क्षितिज के पिता और चंद्र किशोर यादव के बीच काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद जैप के जवान ने क्षितिज के पिता को पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी थी. इस वजह से शिकायतकर्ता को अपने पुत्र का अपहरण कर हत्या करने का संदेह चंद्र किशोर यादव पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है