Auto Draft

IMD Alert: झारखंड में आज बुधवार को भी बारिश के आसार हैं. पलामू और गढ़वा समेत छह जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | September 17, 2025 5:03 PM

IMD Alert: रांची-झारखंड के पलामू और गढ़वा समेत छह जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने वज्रपात की आशंका जतायी है. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

इन छह जिलों में गरज के साथ बारिश


झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार, धनबाद, चतरा और हजारीबाग जिले में अगले कुछ घंटे में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के छह जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर गरज के साथ बारिश हो सकता है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम पूर्वानुमान

ये भी पढे़ं: Vishwakarma Puja 2025: कोल इंडिया में कई मिस्त्री थे इतने नामी कि बिहार से एंबेसडर कार मरम्मत के लिए आती थी बेरमो

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम?


झारख‍ंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सामान्य रहा. कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जबकि कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.

मौसम पूर्वानुमान

ये भी पढे़ं: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढे़ं: झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के तालाब में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर, 5 क्विंटल मछलियां मरीं

ये भी पढे़ं: Modi@75: अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया अलग झारखंड, राज्य को ऐसे गढ़ रहे पीएम नरेंद्र मोदी