रांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

Illicit Liquor Factory Busted: झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. अनगड़ा थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पिठौरिया थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई हुई, जहां से शराब बनाने के सामान और अन्य दस्तावेज बरामद हुए. पुलिस की कार्रवाई जारी है.

By Mithilesh Jha | August 23, 2025 2:38 PM

Illicit Liquor Factory Busted| अनगड़ा (रांची), जितेंद्र कुमार : रांची जिले की अनगड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजाडेरा में छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके पर से बड़ी संख्या में नकली शराब, स्प्रिट, ड्रम, खाली बोतल एवं शराब बनाने का कच्चा सामान बरामद हुआ है.

गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पिठौरिया में भी छापा

इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों की निशानदेही पर रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में भी छापामारी की गयी. यहां से भी नकली शराब, स्प्रिट, बोतल, शराब बनाने का कच्चा सामान आदि बरामद किया.

राजाडेरा के बंद पड़े निजी स्कूल में चल रही थी शराब फैक्ट्री

पुलिस को सूचना मिली कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा स्थित एक बंद पड़े निजी स्कूल में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित है, सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में पुलिस ने वहां छापामारी की.

Illicit Liquor Factory Busted: शराब फैक्ट्री का मास्टरमाइंड कई बार जा चुका है जेल

समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस संबंध में आवश्यक कागजी कार्यवाही कर रही है. बताया गया कि मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड ठाकुरगांव थाना क्षेत्र का निवासी है तथा नकली शराब बनाने के मामले में कई बार जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें

भारत सरकार की मदद से कैमरून में फंसे 17 प्रवासी मजदूर आज लौट रहे घर, परिजनों में खुशी की लहर

रामदयाल मुंडा का सपना अधूरा, 32 जनजातियों का साझा सांस्कृतिक स्थल आज भी उपेक्षित

झारखंड में 30 तक बारिश से राहत नहीं, कई जिलों में IMD का अलर्ट

देश के 30 मुख्यमंत्रियों में 12 पर आपराधिक मुकदमे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर 5 केस