चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का रांची में मना जश्न, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, देखें Video

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न झारखंड की सड़कों पर मन रहा है. राजधानी रांची में लोग तिरंगे के साथ सड़क पर उतरे और इंडिया-इंडिया करते हुए तिरंगा लहराये. सड़क पर डांस करके न्यूजीलैंड पर भारत की जीत का जश्न मनाया.

By Mithilesh Jha | March 9, 2025 11:07 PM

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम पर भारत की शानदार जीत का जश्न झारखंड भी मना रहा है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात को जैसे ही टीम इंडिया के लिए सर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़ा, भारतीय टीम के प्रशंसक सड़कों पर उतर गये. लोगों के हाथों में तिरंगा था. ढोल-नगाड़े बज रहे थे. क्रिकेट के प्रशंसक नाच रहे थे. इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-09-at-10.24.02-PM.mp4

‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगे जयकारे

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर क्रिकेट प्रेमी जश्न में डूबे थे. तिरंगा लहरा रहे थे. लोग गा रहे थे- चक दे इंडिया…. ‘वंदे मारतम’ और ‘भारत माता की जय’ के भी गगनभेदी नारे लग रहे थे. रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग समेत अलग-अलग शहरों में भी लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-09-at-10.24.02-PM-1.mp4

अल्बर्ट एक्का चौक पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर की आतिशबाजी

अल्बर्ट एक्का चौक पर क्रिकेट प्रेमियोें ने जमकर आतिशबाजी भी की. इस चौक पर देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे. टीम इंडिया को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत तमाम नेताओं और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं. बधाई दी है.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने ‘एक्स’ पर दी टीम इंडिया को बधाई

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. राज्यपाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘#ChampionsTrophy2025 की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई! यह शानदार विजय हर भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का क्षण है. आपके समर्पण और मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है. सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!’

चंपाई सोरेन ने टीम इंडिया को दी बधाई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर चंपाई सोरेन ने लिखा- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. हर भारतीय को अपनी चैंपियन टीम पर गर्व है.

हेमंत सोरेन बोले- शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भारत की जीत पर टीम इंडिया को अपने अंदाज में बधाई दी. उन्होंने 5 शब्दों में अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बयां किया. हेमंत सोरेन ने लिखा, ‘शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया.’

एक ओवर शेष रहते भारत ने जीत लिया मैच

रविवार (9 मार्च 2025) को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाये. टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए 252 रन की जरूरत थी. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की विस्फोटक शुरुआत और बाद में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके बाद पूरा देश जश्न में डूब गया.

इसे भी पढ़ें

9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत

Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी

Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग

Jharkhand Naxal News: टोंटो के जंगल में फिर मिला IED बम, सुरक्षा बलों ने नष्ट किया