पति ने हथौड़े से मारकर गर्भवती पत्नी को किया घायल, गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव में गुरुवार की रात 11.30 बजे पति मो अल्ताफ (65) ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनी परवीन (30) को हथौड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2025 10:21 PM

चान्हो.

थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव में गुरुवार की रात 11.30 बजे पति मो अल्ताफ (65) ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनी परवीन (30) को हथौड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति मो अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया है. मो अल्ताफ की यह तीसरी शादी थी. दो पत्नियों की मौत के बाद उसने करीब नौ माह पूर्व रामगढ़ की सोनी परवीन से तीसरी शादी की थी. अल्ताफ की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बकझक हो गयी थी. इस दौरान उसने घर में रखे हथौड़े से सोनी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार कर दिये. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. सोनी के लगातार चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी जब अल्ताफ के घर आये तो उन्होंने देखा की कमरे में सोनी परवीन खून से लथपथ पड़ी हुई है. उन्होंने मामले की सूचना चान्हो पुलिस को दी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सोनी को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार पति की मारपीट से घायल सोनी परवीन के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी है.

मारपीट से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की हुई मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है