Hemant Soren: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश होंगे हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट का आदेश

Hemant Soren: हेमंत सोरेन को आज बुधवार को रांची की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश होना है. उन्हें ईडी द्वारा भेजे गए समन को नजरअंदाज करने के लिए कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है.

Hemant Soren : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े ईडी के समन उल्लंघन मामले में आज बुधवार 4 दिसंबर को रांची की पीएमएलए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. यह मामला रांची की बड़गाई अंचल स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है.   

हेमंत सोरेन को भेजे गए थे 10 समन, नहीं दिया जवाब

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने बड़गाई के 8.86 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 समन भेजे थे और पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने हेमंत से उनका बयान दर्ज कराने को कहा था. लेकिन हेमंत पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद ईडी ने फरवरी 2024 में रांची सीजेएम कोर्ट में एजेंसियों की अवज्ञा का केस दर्ज कराया था. बाद में यह केस पीएमएलए कोर्ट ट्रांसफर कर दिया था.

कोर्ट ने व्यक्तिगत छूट देने के किया मना

हेमंत सोरेन ने कोर्ट में खुद पेश नहीं होने के लिए याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर उन्हें पेश होने को कहा था. ईडी कोर्ट में कहा कि हेमंत को 10 समन भेजे गए थे लेकिन 8 समन का उन्होंने जवाब नहीं दिया और इसे नजरअंदाज किया.

31 जनवरी को ईडी ने किया गिरफ्तार

हेमंत सोरेन ईडी के सामने 20 जनवरी को पेश हुए और फिर 31 जनवरी को पेश होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Also Read: झारखंड में अफीम की खेती पर रोक के लिए एक्शन प्लान तैयार, सीआईडी ने इन्हें सौंपी ये जिम्मेदारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Kunal Kishore

कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >