WEF की बैठक में हिस्सा लेंगे CM हेमंत सोरेन, प्रतिष्ठित संस्थानों के सामने रखेंगे अपनी अपनी बात

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनवरी के अंत में यूरोप दौरे पर रहेंगे. वह दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेंगे और इसके बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में सेंट जॉन्स कॉलेज सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ संवाद करते हुए विशेष व्याख्यान देंगे.

By Sameer Oraon | January 10, 2026 7:03 PM

Hemant Soren, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनवरी माह के अंत में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सेंट जॉन्स कॉलेज सहित विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ संवाद करेंगे. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. यूरोप दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे. यह बैठक 18 से 24 जनवरी के बीच आयोजित की जा रही है.

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की ब्रिटेन दौरे का नेतृत्व सीएम हेमंत सोरेन करेंगे

अधिकारियों के अनुसार, ऑक्सफोर्ड में आयोजित होने वाला कार्यक्रम झारखंड सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की ब्रिटेन यात्रा का हिस्सा है. दावोस में डब्ल्यूईएफ की बैठक में भाग लेने के बाद प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन पहुंचेगा. इस पूरे दौरे का नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

Also Read: सड़क पर लापरवाही पड़ रही भारी, 233 मौतों के बाद हजारीबाग में जागरूकता अभियान तेज

विशेष व्याख्यान भी देंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ऑक्सफोर्ड प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सेंट जॉन्स कॉलेज और ऑल सोल्स कॉलेज जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ेंगे. इस अवसर पर वह एक विशेष व्याख्यान भी देंगे. इसके बाद सार्वजनिक नीति और सुशासन पर केंद्रित वैश्विक संस्थान ब्लावटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Also Read: सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ा एक्शन! सदर थाना प्रभारी सस्पेंड, नये थानेदार ने संभाला मोर्चा