झारखंड में गुटखा और पान मसाला बैन, अब बेचना और खाना भी होगा अपराध, हेमंत सोरेन सरकार का नया आदेश

Jharkhand News: झारखंड में बाजार में उपलब्ध किसी भी नाम से तंबाकू या निकोटिनयुक्त गुटखा और पान मसाला के निर्माण, भंडारण, बिक्री और वितरण गतिविधियों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | February 19, 2025 4:35 AM

Jharkhand News: रांची-झारखंड में गुटखा-पान मसाला पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है. इस आदेश के बाद एक साल के लिए झारखंड के बाजारों में उपलब्ध किसी भी नाम से तंबाकू या निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला के निर्माण, भंडारण, बिक्री और वितरण गतिविधियों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है. अपर मुख्य सचिव सह राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

गुटखा बेचना और सेवन दोनों होगा अपराध


नये आदेश के तहत झारखंड में अब गुटखा बेचना और इसका सेवन दोनों अपराध होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 30 (2) (ए) और खाद्य सुरक्षा एवं मानक (बिक्री पर प्रतिषेध एवं प्रतिबंध) विनियम, 2011 के विनियम 2, 3 और 4 के अंतर्गत आदेश जारी किया गया है. जन स्वास्थ्य के हित में इस आदेश के जारी होने की तिथि से यह प्रतिबंध लागू रहेगा. इस अधिसूचना को आम जनता की जानकारी और उन्हें इस आदेश के प्रति जागरूक करने के लिए मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश दिये गये हैं. झारखंड सरकार की ओर से सरकारी मुद्रणालय, डोरंडा के नोडल पदाधिकारी को (ई-गजट) प्रकाशित करने के लिए अधिसूचना की मूल प्रति भेजी गयी है. ताकि इसे आदेश के रूप में अन्य विभागों के बीच भी लागू कराया जा सके.

गुटखा मुक्त झारखंड बनाने की पहल


झारखंड को गुटखा मुक्त बनाने की पहल मंत्री इरफान अंसारी ने की है. झारखंड में अब गुटखा बेचना और खाना दोनों अपराध होगा. इसे लेकर आदेश जारी हुआ है. इरफान अंसारी ने कहा कि कैंसर से हम अपने बच्चों को मरने नहीं देंगे. गुटखा बेचने और गुटखा खाने वाले पर भी अब पुलिसिया कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों पर एक्शन, पश्चिम बंगाल के यूसुफ और सूफानी खातून पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक