Hemant Soren Gift: IT में करियर की ऊंची उड़ान की राह हुई आसान, हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं को दी शानदार सौगात
Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा एचसीएल टेक के बीच 'टेक बी' कार्यक्रम के लिए एमओयू हुआ. इस कार्यक्रम के तहत 12 वीं पास विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षण के साथ जॉब एवं उच्च शिक्षा के भी अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चे-बच्चियों में प्रतिभा और हुनर की कोई कमी नहीं है. बस उन्हें सही रास्ता दिखाने की जरूरत है.
Hemant Soren Gift: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. करियर निर्माण के लिए नई पीढ़ी को रास्ता दिखाने एवं नया आयाम जोड़ने का प्रयास निरंतर जारी है. इसी कड़ी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर एक बड़ा कदम है. वे आज झारखंड मंत्रालय में इस बाबत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य के युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में उज्वल भविष्य का सपना साकार करने का मौका मिलेगा.
कंपनियों या संस्थानों को सरकार करेगी पूरा सहयोग-हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने 12 वीं कक्षा के बाद से ही झारखंड के विद्यार्थियों को आईटी सेक्टर से जोड़ने की दिशा में एचसीएल के ‘टेक बी’ कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां की युवा पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के साथ जॉब उपलब्ध कराने के लिए अगर कोई कंपनी/ संस्थान पहल करती है, तो उसे राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चे-बच्चियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लें लाभ-हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. चाहे आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हों या मैनेजमेंट अथवा कोई और कोर्स, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना किसी गारंटी के आपको 15 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध होगा. सरकार की ओर से आप सभी को हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रांचीवाले हो जाएं सावधान! भारी से बहुत भारी बारिश का है रेड अलर्ट, DC ने जारी की गाइडलाइंस
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन और एचसीएल टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्बारमण बालासुब्रमण्यम मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की शानदार पहल, वोटरों को अब महज इतने ही दिनों में वोटर आईडी कार्ड की हो जाएगी डिलीवरी
