इस दिन आएगी Maiya Samman Yojana की किश्त, एकमुश्त 5000 रुपये गिरेंगे बैंक खाते में
Maiya Samman Yojana: झारखंड की महिलाओं को दिसंबर 2025 से ही अपने मंईयां सम्मान योजना की राशि का इंतजार है, लेकिन अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. हेमंत सरकार जल्द की दो महिने की राशि उनके बैंक खाते में डालेगी.
Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी महिला सशक्तिकरण योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार दिसंबर और जनवरी महीने की 17वीं और 18वीं किश्त की राशि एक साथ लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेजने की तैयारी कर रही है. सरकार का लक्ष्य है कि यह राशि 20 जनवरी तक महिलाओं के खातों में पहुंचा दी जाए. योजना के तहत इस बार दोनों महीनों की किश्तें एक साथ दी जाएंगी, जिससे प्रत्येक पात्र महिला के खाते में कुल ₹5000 की राशि आएगी. यह भुगतान 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे बैंक खातों में किया जाएगा.
20 जनवरी तक खाते में आ जाएंगे पैसे
विभागीय स्तर पर इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, किश्तों के भुगतान में अब तक हुई देरी के पीछे कुछ तकनीकी कारण सामने आए हैं. अधिकारियों के अनुसार, कई लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में आधार सीडिंग नहीं होने और दस्तावेजों में त्रुटियों के कारण भुगतान अटक गया था. इसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं महिला विकास विभाग ने लाभुक महिलाओं से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों को जल्द से जल्द आधार से लिंक कराएं और आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन समय पर पूरा करें, ताकि भुगतान में किसी तरह की बाधा न आए.
1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह
सरकार का दावा है कि विभागीय स्तर पर बैंक खाते, आधार लिंकिंग और डीबीटी से जुड़े सभी जरूरी तकनीकी कार्य पूरे कर लिए गए हैं. अब केवल पात्र लाभुकों की अंतिम सूची के आधार पर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किश्त का भुगतान 9 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसमें पात्र महिलाओं को 2500 रुपये की राशि दी गई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में अपने चुनावी वादे के अनुसार योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी थी. इस फैसले को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना गया.
महिलाओं की हो रही काफी मदद
बढ़ी हुई राशि से महिलाओं को घर के खर्च, बच्चों की पढ़ाई, दवाई, और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मदद मिल रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं के बीच सरकार के प्रति विश्वास को मजबूत किया है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इसी योजना की बदौलत 2024 के विधानसभा चुनाव में JMM गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ था. कुल मिलाकर, मंईयां सम्मान योजना न सिर्फ महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि यह झारखंड की सामाजिक और राजनीतिक दिशा को भी प्रभावित करने वाली एक अहम योजना बन चुकी है.
ये भी पढ़ें…
प्री प्लान्ड था रांची ED ऑफिस में पुलिस रेड, हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी और पुलिस कार्रवाई पर रोक
झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने Nipah Virus को लेकर जारी की एडवाइजरी, सदर अस्पतालों को किया आगाह
