झारखंड को मिले 160 नये डॉक्टर, सीएम हेमंत सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र

Hemant Soren Gift: डॉक्टरों की किल्लत झेल रहे झारखंड को 160 नये डॉक्टर मिले हैं. नवरात्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची में 160 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया. इसमें 54 सहायक प्राध्यापक, 55 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारियों और 13 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है, जिससे मरीजों को बेहतर सेवा मिल सकेगी.

Table of Contents

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 26 सितंबर 2025 को 160 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. सभी की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग में हुई है. दुर्गा पूजा से पहले नियुक्ति पत्र पाकर स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों, दंत चिकित्सकों और चिकित्सा पदाधिकारियों के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर नियुक्त पत्र पाने वालों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर नियुक्तियों की शृंखला में नित्य नयी कड़ियां जुड़ रहीं हैं.

सीएम बोले- शुरू करें चिकित्सकों को सम्मानित करने की परंपरा

सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि आप अपनी सेवा भावना से सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेंगे. कहा कि बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू होगी. सीएम ने चिकित्सा पदाधिकारियों से यह भी कहा कि आपकी मानवीय संवेदनाएं यथार्थ में दिखनी चाहिए, ताकि उसका लाभ गरीब और असहाय लोगों को मिल सके.

धरती पर ‘भगवान’ के रूप में हो रही आपकी नियुक्ति – सीएम

सीएम ने कहा कि धरती पर ‘भगवान’ के रूप में आपकी नियुक्ति हो रही है. आपसे इस राज्य की गरीब, कमजोर और असहाय जनता को काफी आशा और उम्मीदें हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी सेवा भावना से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और बेहतर करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Hemant Soren Gift: सहायक प्राध्यापक, दंत चिकित्सक और चिकित्सा पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

इस अवसर पर उन्होंने 160 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा, जिसमें सहायक प्राध्यापक, दंत चिकित्सक एवं चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य संरचना मजबूत करने की दिशा में चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति एक बड़ा कदम है.

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

आपकी संवेदनाएं धरातल पर दिखनी भी चाहिए- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि आपने अपने करियर के रूप में स्वास्थ्य क्षेत्र को चुना है. आपको बेहतर भविष्य बनाने के लिए आगे भी कई अवसर मिलेंगे. मेरा मानना है कि स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आपकी सेवाएं काफी मायने रखती है. आप जिस सोच के साथ इस क्षेत्र में आये हैं, वैसे में यहां की गरीब और असहाय जनता के प्रति आपकी संवेदनाएं होनी चाहिए. इतना ही नहीं, यथार्थ में संवेदनाएं दिखनी भी चाहिए, ताकि इसका लाभ यहां के लोगों को मिल सके.

सीमित संसाधनों में भी काफी कुछ किया जा सकता है- सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास संसाधन सीमित है, लेकिन इन सीमित संसाधनों के बीच भी करने के लिए काफी कुछ है. बस इसके लिए जुनून होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को जितना इलाज की जरूरत है, उतना ही आपकी संवेदना और सेवा की भी. आप अपने व्यवहार और प्रभाव से मरीजों को काफी हद तक बेहतर माहौल दे सकते हैं.

आपके सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाना है – हेमंत

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में नित्य नयी चुनौतियां आ रही हैं. इसके लिए चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए निरंतर अनुसंधान भी हो रहे हैं. इस दिशा में चिकित्सकों की काफी अहम भूमिका है. सरकार ने भी एक ऐसी व्यवस्था बनायी है, जिसमें आप सभी का सहयोग लेकर स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करना है, ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए संसाधन और सुविधाएं मिल सके.

महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र सौंपते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

समस्या हम पैदा कर रहे हैं, समाधान भी हमें ही निकालना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नयी-नयी बीमारियां सामने आ रही हैं. मेरा मानना है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसी समस्याएं मनुष्य द्वारा ही पैदा की जा रही है. ऐसे में इसका समाधान भी हम सभी को मिलकर करना है. मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में कोविड-19 का जिक्र करते हुए कहा कि इस बीमारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था. इस बीमारी की न कोई दवा थी, न कोई इलाज. हमारी सरकार बेहतर प्रबंधन के जरिये इस चुनौती से निपटने में कामयाब रही.

बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित करें

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य के अलग-अलग इलाकों में पदस्थापित चिकित्सकों के कार्यों और सेवाओं का आकलन कर बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू करें. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे अपना बेहतर देने के लिए प्रेरित होंगे.

160 चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र

  • 54 सहायक प्राध्यापकों की जेपीएससी के द्वारा हुई है नियुक्ति
  • 55 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्त एनएचएम ने अनुबंध पर की है
  • 38 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है
  • 13 दंत चिकित्सक भी नियुक्त किये गये हैं

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, जेएमएचआईडीपी के एमडी अबु इमरान एवं स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ नेहा अरोड़ा मौजूद थीं.

झारखंड में है डॉक्टरों की कमी

झारखंड में डॉक्टरों की भारी कमी है. हालांकि, अलग-अलग स्रोतों में अलग-अलग आंकड़े उपलब्ध हैं. झारखंड मेडिकल काउंसिल के मुताबिक, वर्ष 2018 में झारखंड में 5,165 पंजीकृत डॉक्टर थे. वहीं, पीआईबी ने दिसंबर 2023 में एक आंकड़ा जारी किया था, जिसमें कहा था कि झारखंड में 7,374 एलोपैथिक डॉक्टर उपलब्ध हैं. कुछ अन्य स्रोतों में कहा गया है कि वर्ष 2019 में 10,000 के करीब डॉक्टर थे.

इसे भी पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, डीजीपी के सामने डाले हथियार

25 से 29 सितंबर तक झारखंड में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

झारखंड को वर्ष 2030 तक मलेरिया से मुक्त करने का लक्ष्य, रांची में बोले एनएचएम के शशि प्रकाश झा

26 सितंबर को कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने जारी किया वेदर फोरकास्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >