झारखंड पुलिस के बच्चों के लिए स्वास्थ्य और शैक्षणिक सुविधा होगी बहाल, CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

स्वास्थ्य सुविधा व शैक्षणिक सुविधा झारखंड पुलिस के बच्चों के लिए बहाल की जायेगी. वहीं राज्य के पुलिसकर्मियों में व्याप्त सभी शिकायतों को समाप्त किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | January 21, 2023 9:18 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी पुलिस लाइनों, वाहनियों, कैंपों, ट्रेनिंग सेंटरों, पिकेट और इससे जुड़ी दूसरी इकाइयों का अगले दो वर्षों में कायाकल्प किया जायेगा. वाहनियों, कैंपों व पुलिस लाइन आदि में पुलिसकर्मियों के लिए जिम की व्यवस्था होगी. ताकि वे चुस्त-दुरुस्त रह सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस बल के जवानों को अन्य विकसित राज्यों की व्यवस्था से भी बेहतर व्यवस्था राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए मुहैया कराने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है.

साथ ही इनकी स्वास्थ्य सुविधा व इनके बच्चों के लिए शैक्षणिक सुविधा बहाल की जायेगी. वहीं राज्य के पुलिसकर्मियों में व्याप्त सभी शिकायतों को समाप्त किया जायेगा. आनेवाले दिनों में हमारी सरकार पुलिसकर्मियों को कार्य क्षेत्र में आने-जाने की सुविधा, खाने-पीने की सुविधा, वर्दी इत्यादि सहित अन्य सुविधाओं को और बेहतर करने का काम करेगी.

मुख्यमंत्री शुक्रवार को झारखंड सशस्त्र पुलिस-1, डोरंडा में नवनिर्मित ऑडिटोरियम, गैलरी, फूड कोर्ट व अन्य भवनों का उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. सीएम ने कहा कि जैप-1 परिसर पुलिस बल के लिए आइकॉनिक परिसर के रूप में जाना जायेगा. मेरा मानना है कि खूबसूरत परिसर और काम करने का एक सुंदर वातावरण अगर हमारे ईद-गिर्द हो तो एक अलग उत्साह, उमंग और विश्वास के साथ आप काम कर पाते हैं.

इससे पूर्व सीएम ने जैप-1 प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. समारोह के दौरान जैप-वन वाहिनी की बैंड पार्टी व जवानों ने आकर्षक परेड पेश किया. परेड की सलामी मुख्यमंत्री ने ली. इस दौरान गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजी रेल अनिल पालटा, एडीजी जैप प्रशांत सिंह, एडीजी संजय आनंदराव लाठकर,

एमएल मीणा, आइजी एवी होमकर, आइजी पंकज कंबोज व असीम विक्रांत मिंज व रांची एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य अफसर उपस्थित थे. झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सह एसीबी के चीफ अजय कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला.

मुख्यमंत्री ने जैप वन का अत्याधुनिक 500 लग्जरी चेयर और सोफा से सुसज्जित ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया. मौके पर झारखंड सशस्त्र पुलिस-1, रांची में कराये गये निर्माण कार्य का वीडियो प्रजेंटेशन भी दिखाया गया.

झारखंड बहुत ही खूबसूरत है, बनाएंगे बेहतर माहौल

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि झारखंड बहुत ही खूबसूरत राज्य है. लेकिन कुछ कमियों की वजह से यहां के लोग इस राज्य की खूबसूरती का आनंद नहीं ले पा रहे हैं. इस खूबसूरत राज्य में लोगों को एक बेहतर माहौल मिले इस दिशा में वह कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड को बेहतर दिशा देने में हमारे पुलिस बल के जवानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाया. राज्य की जनता की सुरक्षा, अमन-चैन और शांति का माहौल बनाये रखने में बड़ी संख्या में हमारे पुलिस के जवान तत्परता के साथ तैनात रहते हैं. इनकी वजह से राज्य सुरक्षित है.

Next Article

Exit mobile version