Ranchi News : राजधानी में झमाझम बारिश, गर्मी से राहत पर कई मोहल्ले में जलजमाव

देर शाम हुई बारिश से नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा

By SUNIL PRASAD | May 11, 2025 12:53 AM

रांची. राजधानी में शनिवार की शाम करीब सात बजे हुई बेमौसम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. पहले से बारिश का अनुमान नहीं होने से लोगों के पास बचने के लिए कोई साधन नहीं था. ऐसे में अधिकांश लोगों को भींगना पड़ा. बारिश से बचने के लिए कई लोग शेड या पेड़ के नीचे आश्रय लिये. वहीं, बारिश से गर्मी से हल्की राहत तो मिली, लेकिन उमस भी महसूस होने लगा था. इधर, करीब 45 मिनट तक लगातार बारिश की वजह से कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. निचले इलाकों में नाली का पानी सड़कों पर जमा हो गया था. सेवा सदन पथ, थड़पखना, चडरी, जयपाल सिंह स्टेडियम, लोअर चुटिया, हलधर प्रेस गली रोड में सड़क पर पानी जमा हो गया था. बरियातू मेडिकल चौक पर भी जलजमाव की स्थिति बन गयी थी. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि बरसात से पहले ही सड़कों पर पानी जमा हो जा रहा है और नाली जाम हो जा रही है. ऐसे में अभी से निगम द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी, तो स्थिति बदतर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है