Heavy Rain Alert: झारखंड में फिर भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, अब तक 57 फीसदी से अधिक बारिश

Heavy Rain Alert: झारखंड में आज रविवार और कल सोमवार को कई इलाकों में मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 29, 30, 31 जुलाई और एक अगस्त को कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. खरकई और स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी हैं. राज्य में अब तक 57 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है.

By Guru Swarup Mishra | July 27, 2025 5:57 AM

Heavy Rain Alert: रांची-आज रविवार और सोमवार को झारखंड के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है, जबकि 29, 30, 31 जुलाई और एक अगस्त को राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और उत्तरी भागों में कई जगहों पर वज्रपात के साथ भारी बारिश के संकेत हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

खरकई और स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर


झारखंड में शनिवार को सबसे अधिक देवघर में 10 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में दो मिमी, चाईबासा में दो मिमी और मेदिनीनगर में चार मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में घाटशिला(पूर्वी सिंहभूम) में 192.6 मिमी बारिश हुई. गोड्डा में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में जोरदार बारिश से खरकई और स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड से गुजर रहा मानसून ट्रफ, 31 जुलाई तक होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

झारखंड में अब तक 57 फीसदी अधिक बारिश


झारखंड में एक जून 2025 से अब तक 717.2 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य वर्षापात 455.9 मिमी है. झारखंड में अब तक 57 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम में 1134.6 मिमी और रांची में 961.8 मिमी बारिश हो गयी है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में लॉटरी से 104 कंपोजिट और 26 देसी शराब दुकानों की होगी बंदोबस्ती, ऐसे करें आवेदन, ये है शुल्क

ये भी पढ़ें: खाटू श्याम जाना हुआ आसान, गोड्डा से अजमेर के लिए रवाना हुई ट्रेन, डॉ निशिकांत दुबे ने दिखायी हरी झंडी

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट नाराज, रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी पर लगाया 5 हजार जुर्माना