स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, शिबू सोरेन के नाम से जाना जायेगा RIMS 2

Rims 2: नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम से जाना जायेगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि RIMS 2 अब शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SSIMS) के नाम से जाना जायेगा.

By Dipali Kumari | August 27, 2025 9:57 AM

RIMS 2: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने RIMS 2 को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि नगड़ी में प्रस्तावित RIMS 2 अब शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SSIMS) के नाम से जाना जायेगा. कल मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बाहर मंत्री ने इसकी घोषणा की.

स्वास्थ्य सेवाओं में नयी क्रांति की शुरुआत- इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह अस्पताल अब झारखंड के महानायक व गरीबों और वंचितों की आवाज रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर स्थापित होगा. यह निर्णय झारखंड की अस्मिता और गौरव से जुड़ा हुआ है. उन्होंने हमेशा आदिवासी, दलित, गरीब और किसानों की आवाज को बुलंद किया है. डॉ इरफान ने कहा कि यह संस्थान न केवल झारखंड, बल्कि पूर्वी भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का नया केंद्र बनेगा और यहां से स्वास्थ्य सेवाओं में एक नयी क्रांति की शुरुआत होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

RIMS 2 में मिलेगी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

मंत्री ने बताया कि इस संस्थान में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसमें सुपर स्पेशलिस्ट और आधुनिक अनुसंधान केंद्र शामिल होंगे. गरीब और वंचित वर्ग को प्राथमिकता के साथ मुफ्त एवं सस्ती चिकित्सा सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह संस्थान झारखंड की धरती पर स्वास्थ्य क्रांति लायेगा. राज्य सरकार हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्धता है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के कोचिंग संस्थानों के लिए नया कानून, तय होगी फीस, क्लास सुबह 6 बजे से

रांची के नेवरी चौक में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, मंत्री संजय सेठ ने की घोषणा

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आज आएगा फैसला, अदालत पर टिकीं झारखंड, बिहार और यूपी की निगाहें