बेंगलुरु से रांची आये गुमला के युवक की मौत, हत्या की आशंका

पिता ने जगन्नाथपुर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

By DEEPESH KUMAR | June 14, 2025 1:15 AM

-पिता ने जगन्नाथपुर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी -दोस्तों पर बेटे का पैसा लूट कर हत्या का लगाया आरोप रांची. गुमला का 25 वर्षीय अनुज कुमार सोनी धुर्वा में रह कर चार वर्षों से पढ़ाई कर रहा था. मई 2025 में किसी दिन वह काम करने के लिए बेंगलुरू चला गया. वहां परेशानी होने पर वह नौ जून को बेंगलुरू से रांची के लिए रवाना हुआ. उसके साथ त्रिपुरा का एक युवक देवजीत गण चौधरी भी था. रांची स्टेशन पर दोनों को उसके साथियों ने रिसीव किया. फिर हटिया-गुरुद्वारा रोड में गौरव झा नामक एक दोस्त ने दोनों को किराये पर घर दिलाया. 11 जून को जब युवक के पिता अजय लाल सोनी ने बेटे को फोन किया, तब उसने कहा कि वह रायपुर में है. अगले दिन 12 जून को अनुज की तबीयत खराब होने पर उसके साथी देवजीत गन चौधरी के अलावा हटिया का विकास सिंह, आर्यन सिंह और गौरव झा रिम्स ले गये, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक दोस्त ने ही अनुज के पिता को फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे की तबीयत ज्यादा खराब है. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पिता गुमला से रांची पहुंचे. बेटे का शव देखने के बाद वे जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और मामले में चारों दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया है कि बेटे की केहुनी और घुटना में चोट के निशान थे. उन्हें विश्वास है कि बेटे का पैसा लूटपाट करने के लिए दोस्तों ने ही मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है. उधर, दोस्तों ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में कहा है कि उनलोगों ने अनुज के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. अगर गलत किया होता, तो वे लोग उसे अस्पताल लेकर नहीं जाते और उसके पिता को सूचना नहीं देते. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है