शिबू सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Shibu Soren: राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से मिलने दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दिशोम गुरु का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनका हेल्थ अपडेट लिया. इस दौरान राज्यपाल ने झामुमो के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

By Rupali Das | June 26, 2025 7:53 AM

Shibu Soren: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बुधवार को दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन से भेंट की. इस दौरान राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही राज्यपाल ने शिबू सोरेन के इलाज में जुड़े डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की प्रगति के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि, “मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिशोम गुरु के परिवार वालों से मुलाकात भी की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं दिशोम गुरु

बता दें कि झामुमो के वरिष्ठ नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन तबीयत खराब होने पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी मां और पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन शिबू सोरेन को देखने के लिए दिल्ली गये हुए हैं. बुधवार सुबह उनका स्वास्थ्य थोड़ा चिंताजनक था, लेकिन शाम तक वह स्थिर हो गये. फिलहाल, उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी शिबू सोरेन अस्पताल में ही भर्ती हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने उनके डॉक्टरों से स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें

सावधान! झारखंड में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश

LPG Gas Cylinder Price Today: आज 26 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट