Good News: रांची में भी चलेगी मेट्रो रेल! प्रक्रिया तेज, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

Metro in Ranchi: राजधानी रांची में मेट्रो रेल चलाने की प्रक्रिया अब आगे बढ़ रही है. केंद्र ने झारखंड से इस संबंध में सीएमपी रिपोर्ट मांगा है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि रांची में मेट्रो की कितनी और किस मार्ग पर आवश्यकता है.

By Dipali Kumari | August 22, 2025 9:11 AM

Metro in Ranchi: राजधानी रांचीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. महानगरों की तरह ही उन्हें भी मेट्रो रेल की सौगात मिलने वाली है. रांची में मेट्रो रेल चलाने की दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ी है. केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार से रांची में मेट्रो रेल का कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार कर भेजने के लिए कहा है. इस प्लान के आधार पर ही तय होगा कि रांची में मेट्रो रेल की जरूरत कितनी है और इसे किस मार्ग पर चलाया जा सकता है.

इन तीन शहरों के लिए भेजा गया था प्रस्ताव

मालूम हो राज्य सरकार ने झारखंड के तीन शहरों रांची, जमशेदपुर व धनबाद में मेट्रो रेल चलाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था. प्रस्ताव का अध्ययन कर भारत सरकार ने केवल रांची में मेट्रो रेल चलाने के लिए सीएमपी मांगा है. इससे रांची में मेट्रो रेल परियोजना आरंभ होने की उम्मीद बढ़ी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

क्या है सीएमपी रिपोर्ट?

किसी भी बड़े शहर में मेट्रो रेल या रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की मंजूरी देने से पहले सीएमपी रिपोर्ट जरूरी होती है. इसमें शहर की मौजूदा और भविष्य की यातायात व्यवस्था का आकलन किया जाता है. सड़क नेटवर्क और ट्रैफिक लोड, सार्वजनिक परिवहन की स्थिति, निजी वाहनों की बढ़ती संख्या, जाम की समस्या, उसका समाधान पर्यावरणीय असर और वैकल्पिक साधन का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाती है. भारत सरकार उक्त बिदुओं पर तैयार सीएमपी के आधार पर राजधानी रांची में मेट्रो के परिचालन पर निर्णय लेगी.

ट्रैफिक जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति

राजधानी में रोजाना बढ़ते वाहनों और ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. रातू रातू, किशोरगंज चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, लापुंग रोड, नामकुम व अन्य इलाकों में सुबह-शाम घंटों जाम लगता है. शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है और निजी वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. विशेषज्ञों के अनुसार समय रहते वैकल्पिक और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं की गयी, तो रांची में ट्रैफिक की समस्या विकराल रूप ले सकती है. राजधानी में मेट्रो रेल आने से जाम की समस्या घटेगी. साथ ही प्रदूषण में भी कमी आयेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश

आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, पेश होगा 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट

त्योहार से पहले ही रांची की सभी ट्रेनें फुल! टिकट मिलना हुआ मुश्किल