मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 255 रुपये, पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ा दी है. अब उन्हें 255 रुपये मेहताना मिला करेंगे. हालांकि, झारखंड में मनरेगा मजदूरों को 237 रुपये मजदूरी मिलती है. इधर, राज्य सरकार ने मजदूरी दर बढ़ोतरी का अब तक फैसला नहीं लिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2023 5:06 AM

Jharkhand News: मनरेगा के मजदूरों के लिए खुशखबरी. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ा दी है. झारखंड में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 210 रुपये से बढ़ा कर 228 रुपये कर दी गयी है. यानी केंद्र की ओर से यहां मनरेगा मजदूरी में कुल 18 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. मजदूरी की बढ़ी हुई दर एक अप्रैल की तिथि से प्रभावती होगी.

झारखंड के मनरेगा मजदूरों को मिलती है 237 रुपये

फिलहाल, झारखंड में मनरेगा मजदूरों को कुल 237 रुपये मजदूरी मिलती है. इसमें 27 रुपये राज्य सरकार की ओर से दिये जाते हैं, जबकि 210 रुपये केंद्र सरकार की ओर से मिलते हैं. केंद्र सरकार की ओर से की गयी बढ़ोतरी के बाद कुल मजदूरी 255 रुपये हो जायेगी.

झारखंड सरकार ने मजदूरी दर बढ़ोतरी का अब तक नहीं लिया फैसला

इधर, राज्य सरकार ने मनरेगा मजदूरी में किसी तरह की बढ़ोतरी का फैसला अब तक नहीं लिया है. अगर राज्य सरकार भी अपने हिस्से में बढ़ोतरी का फैसला लेती है, तो मनरेगा मजदूरी और अधिक राशि मिलेगी.

Also Read: देवघर से 12 यात्रियों को लेकर उड़ी पटना की पहली फ्लाइट, सप्ताह में चार दिन मिलेगी सेवा

नौ करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य

बता दें कि झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में नौ करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 1,260 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. राज्य सरकार की कोशिश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आय के स्त्रोतों को बढ़ाते हुए रोजगार सृजन एवं जीवन स्तर को ऊंचा करना इसका मुख्य उद्देश्य है.

पिछले साल करीब आठ करोड़ मानव दिवस का ही हुआ सृजन

वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा अंतर्गत नौ करोड़ अनुमोदित मानव दिवस के खिलाफ करीब आठ करोड़ मानव दिवस का ही सृजन किया गया‍‍. हालांकि वित्तीय वर्ष 2023-23 में नौ करोड़ मानव दिवस के सृजन पर जोर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version