गोल्टेन प्रसाद यादव का यूनियन का सचिव बनना तय

ट्रेड यूनियन जनता मजदूर संघ ने एरिया स्तर पर संगठन में एक बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2025 6:23 PM

डकरा. प्रबंधन के चेकअप सिस्टम के आंकड़े के अनुसार एनके एरिया की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन जनता मजदूर संघ ने एरिया स्तर पर संगठन में एक बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों एक बैठक कर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एरिया कमेटी का पुनर्गठन कर उसकी सूची महामंत्री सिद्धार्थ गौतम को भेज दी है. ट्रेड यूनियन में सचिव संगठन का नेता होता है और पदाधिकारियों ने संगठन के सबसे लोकप्रिय नेता और अध्यक्ष गोल्टेन प्रसाद यादव को सचिव बना कर संगठन का कमान अब पूरी तरह से उन्हें सौंपने की मांग कर दी है. भेजी गयी कमेटी में वर्तमान सचिव डीपी सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. यह निर्णय संगठन के लिए पिछले 10 सालों से पहेली बना हुआ है. 2015 में लाल शैलेन्द्र नाथ शाहदेव के सेवानिवृत्त होने पर गोल्टेन प्रसाद यादव स्वाभाविक रूप से सचिव के दावेदार थे, लेकिन डीपी सिंह इस पद के लिए अड़ गये थे. विवाद बढ़ने पर बाहर से दो नेता लाकर शेख वकील अहमद को अध्यक्ष और रमेश विश्वकर्मा को सचिव बना दिया गया. इस निर्णय से संगठन का ग्राफ लगातार गिरने लगा तो गोल्टेन यादव ने डीपी सिंह को सचिव स्वीकार कर संगठन की प्रतिष्ठा बचायी, लेकिन पिछले दस सालों से संगठन के भीतर लगभग सभी पदाधिकारी गोल्टेन यादव को सचिव बनाने की मांग करते रहे. बदलाव के लिए पदाधिकारियों ने मिल कर जो प्रक्रिया अपनायी है, उसमें केन्द्रीय नेतृत्व के लिए मात्र औपचारिकता पूरी करना बचा है. सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में नई कमेटी की सूची जारी कर दी जाएगी.

मुझे जानकारी नहीं है: डीपी सिंह

डीपी सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि मुझे सचिव पद से हटाने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

केंद्रीय नेतृत्व सभी स्थिति से अवगत हैं : गोल्टेन

गोल्टेन प्रसाद यादव ने बताया कि कमेटी पुनर्गठन में शामिल सभी पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं, सिर्फ अध्यक्ष ने हस्ताक्षर नहीं किये हैं, जिसके बारे में केंद्रीय नेतृत्व को लिखित रूप में बता दिया गया है.

मैं संगठन के साथ हूं: कमलेश

संघ का वर्तमान सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह का यह गृह क्षेत्र भी है. इस विषय पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर मेरी लिए रिश्तेदारी से बढ़ कर संगठन है और मैं संगठन के साथ हूं. बताते चले कि डीपी सिंह कमलेश कुमार सिंह के नजदीकी रिश्तेदार हैं. इस लिहाज से उनके निर्णय को लेकर क्षेत्र में चर्चा है.

शीघ्र होगा 2015 से चल रहे विवाद का पटाक्षेप

फोटो 21 डकरा 01 गोल्टेन प्रसाद यादवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है