नियमों के अनुपालन से ही शून्य दुर्घटना का हासिल किया लक्ष्य

अशोक परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह

By JITENDRA RANA | December 26, 2025 5:51 PM

प्रतिनिधि, पिपरवार.

कभी-कभी ओवर कांफिडेंस की वजह से दुर्घटनाएं हो जाती है. ऐसी दुर्घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय डीजीएमएस के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन है. उक्त बातें अशोक परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान शुक्रवार को एनटीपीसी पकरी-बरवाडीह से आयी निरीक्षण टीम के कन्वेयर चंद्रशेखर ने सीसीएलकर्मियों से कही. उन्होंने कहा कि मजदूर व सुपरवाइजर को नियमों के अनुपालन पर प्रतिदिन ध्यान देना चाहिए. इससे हम शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा का पर्व एक दिन का नहीं होता है. इसे प्रतिदिन हर घंटे व हर क्षण व्यवहार में लाना आवश्यक है. जब भी हम समझ लेते हैं कि यहां हम सुरक्षित हैं, तभी वहां दुर्घटना हो जाती है. कहा कि ट्रिगर प्वांइट की पहचान कर उसका मेंटेन करना आवश्यक है, क्योंकि आपके परिवार में बीवी-बच्चे आपका इंतजार कर रहे होते हैं. इससे पूर्व अन्य कई वक्ताओं ने भी सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह के दौरान बेहतर कार्य करनेवाले सीसीएलकर्मियों व आउटसाेर्सिंग मजदूरों को पुरस्कृत किया गया. अंत में एनटीपीसी की टीम ने अशोक खदान का निरीक्षण किया. इससे पूर्व निरीक्षण टीम के पिपरवार पहुंचने पर संगम विहार क्लब के कांफ्रेंस हॉल में सेफ्टी ऑफिसर प्रवीण कच्छप ने पावर प्रजेंटेशन दिया. टीम के अशोक पिट ऑफिस पहुंचने पर आदिवासी महिलाओं ने परंपरागत नृत्य-गीत के साथ उनका स्वागत किया. कन्वेनर के सुरक्षा ध्वज फहराने के बाद सेफ्टी ऑफिसर ने सीसीएलकर्मियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी.

कर्मियों को किया गया जागरूक :

समारोह में सीसीएलकर्मियों ने गीत, नाटक के माध्यम से सुरक्षित कार्य करने का संदेश दिया. इस अवसर पर दुर्घटना में घायल मजदूर का रेस्क्यू करने का डेमाे प्रस्तुत किया गया. लोगों के बीच सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मंच संचालन शिशिर गर्ग व धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कच्छप ने किया. समारोह में डीडीएमएस अजास मोहम्मद, आइएसओ मनीष मोहन, निरीक्षण टीम में माइन मैनेजर केबी देसाई, इंजीनियर प्रदीप कुमार दयाल, ईश्लावथ कुमार, इरफान सिद्दिकी, संजय कुमार, शकील अंसारी, एसके चौधरी, आरएन सिंह लखन लाल महतो, राघवेंद्र पासवान, विकास कुमार, खुशीलाल महतो, राजेश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में एसीसी व पीसीसी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है