Ranchi News : डोरंडा में एक ही जगह दो से सोने की चेन छीनी

हंटर बाइक पर सवार युवकों ने की छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:26 AM

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के वनांचल शिक्षा समिति व जगनारायण कुटीर के बीच हंटर बाइक पर सवार दो युवकों ने सोने की चेन छिनतई की दो वारदातों को अंजाम दिया. युवक काला रंग का मास्क पहने थे. चेन छीनने के बाद वे लोग स्वागतम अपार्टमेंट की ओर भाग गये. मामले में वीर कुंवर सिंह काॅलोनी निवासी विजय कुमार शर्मा और इंदिरा पथ शुक्ला काॅलोनी निवासी सुजाता पाठक ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों के साथ स्कूल से घर जाने के दौरान घटना घटी. इससे पहले 21 जनवरी को भी स्कूल से पाेते को लेकर घर जा रही महिला के गले से मजिस्ट्रेट काॅलोनी में सोने की चेन की छिनतई की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है