Ranchi RU news रांची विवि में पीजीडी इन रिमोट सेंसिंग व जीआइएस की होगी पढ़ाई
: रांची विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लगेगी मुहर
: जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा संकाय अब ह्यूमिनिटिज में मर्ज होगा : रांची विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लगेगी मुहर विशेष संवाददाता रांची. रांची विवि में पोस्ट ग्रेजुएट इन डिप्लोमा (पीजीडी) कोर्स इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस की पढ़ाई होगी. यह कोर्स स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में चलेगा. जबकि पूर्व की तरह विवि अंतर्गत जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा संकाय को अब मानविकी संकाय (ह्यूमिनिटिज) में मर्ज किया जायेगा. नयी शिक्षा नीति के तहत विवि में चल रहे कोर्स में भारतीय ज्ञान परंपरा (इंडियन नॉलेज सिस्टम) के नौ क्रेडिट को शामिल किया जायेगा. इसके लिये कोर्स व नियमावली में संशोधन प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे 16 जून के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में स्वीकृति दिलायी जायेगी. इसके अलावा विवि में झारखंड इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन (जेआइसीडी) द्वारा टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइन, एक्सप्रियेंस डिजाइन एंड प्रोडक्ट एंड आर्टिफिशियल डिजाइन क्राफ्ट कल्चर, कम्यूनिकेशन एंड परफॉर्मिंग आर्ट तथा क्राफ्ट मैनेजमेंट एंड इंटरप्रेन्योरशिप के चार वर्षीय कोर्स आरंभ करने का निर्णय भी काउंसिल की बैठक में लिया जायेगा. इसके अलावा बैठक में विद्यार्थियों को पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीबीए-एलएलबी में सेमेस्टर चार से 10 तक में पांच इंटर्नशिप करना अनिवार्य किया जायेगा. इसमें पांच लॉ व एक मैनेजमेंट से संबंधित होंगे. विवि में चल रहे एलएलबी कोर्स च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने तथा एलएलबी पार्ट टू सेमेस्टर तीन में वैकल्पिक विषय आइटी तथा सेमेस्टर चार में साइबर लॉ को जोड़ने पर निर्णय लिया जायेगा. जबकि पेपर छह में विधिक इतिहास के साथ सेमेस्टर तीन तथा सेमेस्टर चार में इंसोलवेंसी एंड बैंकक्रप्सी कोड 2016 को जोड़ने की स्वीकृति ली जायेगी. इसी प्रकार एलएलएबी पार्ट थ्री के सेमेस्टर पांच व छह में दो वैकल्पिक विषय के साथ बीमा विधि को जोड़ने के प्रस्ताव पर सहमति ली जायेगी. एकेडमिक काउंसिल के बाद शीघ्र ही सिंडिकेट की बैठक करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
