Gangster Mayank Singh Video : ऐसे गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से लेकर रांची पहुंची एटीएस, टांगकर बैठाया गाड़ी में, देखें वीडियो

Gangster Mayank Singh Video : गैंगस्टर मयंक सिंह को आजरबैजान से प्रत्यर्पित करके रांची लाया गया है. एटीएस उसे झारखंड लेकर पहुंची. रांची लाने के बाद का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि मयंक सिंह को गाड़ी में बैठाया जा रहा है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 23, 2025 12:54 PM

Gangster Mayank Singh Video : अजरबैजान से प्रत्यर्पण के बाद झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गैंगस्टर मयंक सिंह को शनिवार सुबह रांची वापस लाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड एटीएस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में एटीएस के दल ने दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर सिंह उर्फ ​​सुनील मीणा को वापस लाने के लिए आजरबैजान का दौरा किया.

झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला सफल प्रत्यर्पण

रांची हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद झा ने कहा, “झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला सफल प्रत्यर्पण है. हमें उम्मीद है कि विदेश में मौजूद बाकी अपराधियों को भी जल्द ही प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिए वापस लाया जाएगा.” उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसका श्रेय हमारे पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री और राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग को जाता है.”

झारखंड, राजस्थान  समेत अन्य राज्यों में दर्ज 50 से अधिक मामलों में वांछित

एसपी ने बताया कि सिंह झारखंड, राजस्थान और पंजाब समेत अन्य राज्यों में दर्ज 50 से अधिक मामलों में वांछित है. पुलिस के अनुसार वह कुख्यात अमन साहू गिरोह का एक प्रमुख सदस्य बताया जा रहा है और राजस्थान में रहने वाले अन्य गैंगस्टरों के साथ संपर्क बनाने में अहम भूमिका निभाता है. झा ने कहा, “वह अमन साहू और अन्य गैंगस्टरों से जुड़ा रहा है. हम उससे और पूछताछ करेंगे.”

उन्होंने बताया कि सिंह को रामगढ़ की एक अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत मांगी जाएगी. सिंह को पिछले साल अक्टूबर में आजरबैजान के दातू में गिरफ्तार किया गया था.