राशन वितरण की अवधि बढ़ी, 30 जून तक जुलाई और फिर मिलेगा अगस्त माह का राशन
Free Ration : झारखंड में 60 लाख गरीब परिवारों के बीच जुलाई माह के राशन वितरण की अवधि 15 दिनों तक बढ़ा दी गयी है. अब 30 जून तक जुलाई माह के राशन का वितरण किया जायेगा. मालूम हो पहले 15 जून तक ही जून व जुलाई माह के राशन का वितरण किया जाना था.
Free Ration : झारखंड में खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े 60 लाख गरीब परिवारों के बीच जुलाई माह के राशन वितरण की अवधि 15 दिनों तक बढ़ा दी गयी है. अब 30 जून तक जुलाई माह के राशन का वितरण किया जायेगा. खाद्य आपूर्ति विभाग की रांची जिला के पीडीएस डीलरों को देर से अनाज मिलने के कारण राशन वितरण की अवधि बढ़ाई गयी है.
15 जून तक करना था जुलाई माह का राशन वितरण
मालूम हो पहले 15 जून तक ही जून व जुलाई माह के राशन का वितरण किया जाना था. हालांकि, अब भी कई पीडीएस डीलरों के पास अगस्त माह का राशन नहीं भेजा गया है. विभाग के निर्देशानुसार, अगस्त माह के राशन का वितरण भी 30 जून तक किया जाना है. गौरतलब है कि मॉनसून को देखते हुए झारखंड सरकार ने गरीबों को जून में तीन माह (जून, जुलाई और अगस्त) के राशन वितरित करने का निर्देश दिया था. इसके तहत गरीबों को जून व जुलाई माह का राशन 15 जून तक और अगस्त का राशन 16 से 30 जून तक वितरण करने का निर्देश दिया था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अभी शुरू नहीं हुआ है अगस्त माह का राशन वितरण
पीडीएस डीलरों के पास 31 मई तक जून व जुलाई माह का राशन पहुंचाना था. वहीं, अगस्त माह का राशन 15 जून तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि में पीडीएस डीलरों के पास राशन नहीं पहुंचने के कारण वितरण अवधि का विस्तार किया गया है. अब तक 88 प्रतिशत लाभुकों के बीच जून माह का राशन का वितरण किया जा चुका है. वहीं, 67 प्रतिशत लाभुकों के बीच जुलाई माह का राशन बांटा गया है. हालांकि, अभी अगस्त माह के राशन का वितरण शुरू नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें
रांची पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब खुलकर करें ट्रैफिक संबंधी समस्याओं की शिकायत
19 जून को टल सकता है रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, जानिये वजह
श्रावणी मेला के दौरान देवघर और गोड्डा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
