पूर्व विधायक राधाकृष्‍ण किशोर को हार्ट अटैक, रिम्स में हुई एंजियोप्लास्टी

पलामू के छतरपुर के पूर्व विधायक राधाकृष्‍ण किशोर को गुरुवार को हार्ट अटैक हुआ. उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में भर्ती कराया गया. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार ने जांच की और हार्ट की बायीं तरफ की धमनी में शत-प्रतिशत अवरुद्ध पाया. डॉ प्रशांत ने परिजनों को तुरंत एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी.

By Prabhat Khabar | May 15, 2020 4:25 AM

रांची : पलामू के छतरपुर के पूर्व विधायक राधाकृष्‍ण किशोर को गुरुवार को हार्ट अटैक हुआ. उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में भर्ती कराया गया. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार ने जांच की और हार्ट की बायीं तरफ की धमनी में शत-प्रतिशत अवरुद्ध पाया. डॉ प्रशांत ने परिजनों को तुरंत एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी.

परिजनों की अनुमति के बाद एंजियोग्राफी की गयी. बायीं तरफ की धमनी में एक स्टेंट लगाया गया. एंजियोप्लास्टी के बाद पूर्व विधायक को कार्डियोलॉजी आइसीयू में शिफ्ट किया गया है. डॉ प्रशांत ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद समय रहते परिजन रिम्स लेकर आ गये. इससे समय पर एंजियोप्लास्टी हो सकी. ज्यादा समय होने पर हार्ट को ज्यादा क्षति पहुंच सकती थी. अभी पूर्व विधायक को 24 घंटे की गहन निगरानी में रखा गया है. शुक्रवार को स्थिति ठीक होने पर छुट्टी करने पर विचार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version