झारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से भेजे गए दिल्ली, CM हेमंत ने की मुलाकात

बेरमो : झारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे रांची स्थित मां राम प्यारी हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टरों के अनुसार राजेंद्र प्रसाद सिंह के फेफड़े में संक्रमण है. इनकी हालत नाजुक है.

By Panchayatnama | May 2, 2020 3:36 PM

राकेश वर्मा, बेरमो : झारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे रांची स्थित मां राम प्यारी हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टरों के अनुसार राजेंद्र प्रसाद सिंह के फेफड़े में संक्रमण है. इनकी हालत नाजुक है.

Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Updaets : बिहार में कोरोना से हुई चौथी मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 475
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं राजेंद्र प्रसाद सिंह

कांग्रेस के वरीय नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह पिछले एक सप्ताह से रांची के मां रामप्‍यारी अस्‍पताल में भर्ती थे. उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. आपको बता दें कि राजेंद्र प्रसाद सिंह झारखंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी रह चुके हैं.

Also Read: Indian Railways: Lockdown में फंसे छात्रों और मजदूरों के लिए Shramik special ट्रेनें शुरू, आप भी जानें क्या हैं शर्तें
इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री व छठी बार विधायक

राजेंद्र प्रसाद सिंह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री और छह बार बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. वह रांची के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. वे कोल सेक्टर में बडे़ नेता के रुप में जाने जाते हैं. बिहार में दो बार मंत्री के अलावा झारखंड में 2014 में हेमंत सोरेन की सरकार में ऊर्जा, स्वास्थ्य, वित्त और संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं.

Also Read: Aaj Ka Dhanu/Sagittarius rashifal 2 May 2020: आज आपके भाग्य में अच्छा परिवर्तन का योग है
तीन साल पहले हुआ था ब्रेन स्ट्रोक

तीन साल पहले दिल्ली में इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में इन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उस वक्त राहुल गांधी और मनमोहन सिंह भी मंच पर मौजूद थे. ब्रेन स्ट्रोक के बाद स्वस्थ होकर श्री सिंह बेरमो लौटे थे. राजेंद्र सिंह इस बार के विधानसभा चुनाव में छठी बार बेरमो के विधायक बने. पिछले छह बार से इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष व इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं.

Also Read: Lockdown 3.0 : मोदी सरकार ने दो हफ्ते और बढ़ा दिया लॉकडाउन, जानें अब क्या खुलेगा क्या नहीं
कई मंत्रियों ने की मुलाकात

खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी रांची के बरियातू स्थित अस्पताल में पहुंच कर इनका हालचाल लिया. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी पहुंचे. एयर एंबुलेंस में राजेंद्र सिंह के साथ उनकी पत्नी रानी सिंह व उनके छोटे पुत्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव हैं. राजेंद्र प्रसाद सिंह के बडे़ पुत्र कुमार जयमंगल सिंह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए निकल गये हैं.

Also Read: प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने की व्यवस्था पर लालू यादव ने किया ‘छोटे भाई’ पर कटाक्ष, कहा…