कोल इंडिया का वन महोत्सव, धरती माता को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगायें

कोल इंडिया के वन महोत्सव का ऑन लाइन उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. कोल इंडिया की सभी कंपनियों में समारोह का आयोजन किया गया. सीसीएल के सभी एरिया और मुख्यालय भी इस समारोह के गवाह बने

By Prabhat Khabar Print Desk | July 24, 2020 1:04 AM

रांची : कोल इंडिया के वन महोत्सव का ऑन लाइन उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. कोल इंडिया की सभी कंपनियों में समारोह का आयोजन किया गया. सीसीएल के सभी एरिया और मुख्यालय भी इस समारोह के गवाह बने. दिल्ली में गृह मंत्री के आवास पर आयोजित समारोह में अमित शाह ने कहा कि वर्तमान में दुनिया जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है . ऐसे में धरती माता को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना हम सबका कर्तव्य है.

कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश में कोयला भंडार प्रचुर मात्रा में है. देश को कोयला आयात करने की आवश्यकता नहीं है. हमारा लक्ष्य कोयला आयात को शून्य करना है. कोल इंडिया को वर्ष 2023-24 में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है. दरभंगा हाउस परिसर, रांची में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि कंपनी वृहद स्तर पर इको पार्क का निर्माण एवं वृक्षारोपण समयबद्ध तरीके से कर रही है. इको पार्क निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखा जा रहा है, कि इससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो.

सभी एरिया में किया गया टेलीकास्ट : सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. सीसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व सांसद सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे. सभी सांसदों, सीएमडी सीसीएल एवं निदेशकों ने कायाकल्प वाटिका में पौधारोपण किया. मौके पर निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव व निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह भी मौजूद थे.

पर्यावरण सुधरा तो कोल इंडस्ट्री के प्रति मान्यता बदलेगी : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोग आज धरती को माता के रूप में देखते हैं. इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. पहली बार कोयला मंत्रालय अभियान के रूप में वन लगाने का काम कर रहा है. इससे पर्यावरण सुधरेगा. लोगों का कोल इंडस्ट्री के प्रति धारणा भी बदलेगी. भारत सरकार चाहती है कि देश में कोयले का आयात बंद हो. इसके लिए कोल इंडिया को मजबूत करने की जरूत है. उम्मीद है वर्तमान मंत्री के कार्यकाल में कोयले का आयात शून्य हो जायेगा.

संजय सेठ ने किया पौधरोपण : सीएमपीडीआइ में भी वन महोत्सव का आयोजन किया गया. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के घर पर आयोजित कार्यक्रम का यहां सीधा प्रसारण किया गया. मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे. श्री सेठ को कंपनी के कार्यों की जानकारी दी गयी. श्री सेठ ने कहा कि कंपनी को जब भी उनकी जरूरत पड़े, वह संपर्क कर सकते हैं. श्री सेठ ने इस मौके पर फलदार पौधे लगाये. मौके पर कंपनी के सीएमडी शेखर सरन, निदेशक आरएन झा, एके राणा आदि मौजूद थे.

सीसीएल में 12 इको पार्क का शिलान्यास : कार्यक्रम के दौरान सीसीएल कमांड क्षेत्रों में 12 इको पार्क का शिलान्यास किया गया. पार्क सीसीएल के कथारा, बोकारो एवं करगली, पिपरवार, ढोरी, रजरप्पा, बरका-सयाल, हजारीबाग, कुजू, एनके, मगध आम्रपाली, अरगड्डा एवं मुख्यालय में विकसित किया जायेगा. सभी 11 इको पार्क 317 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है. इसमें जैव विविधता, मृदा संरक्षण एवं पर्यावरण संबंधी अन्य गतिविधियों को आधुनिक तकनीकी के माध्यय से संरक्षित किया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version