बिजली टावर से एंगल काटकर पिकअप में लोड कर रहे पांच अपराधी गिरफ्तार
सकरा गांव के निकट अभिजीत ग्रुप द्वारा लगाये गये बिजली के हाई टेंशन तार को काटा
प्रतिनिधि, मांडर.
मांडर पुलिस ने बिजली टॉवर से एंगल काटकर पिकअप में लोड कर रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में मांडर के सकरा गांव निवासी हफीजुल अंसारी पिता अकबर अंसारी व शाहिद अंसारी पिता कुदरत अंसारी, बालूमाथ के मुरगांव के सुनील गंझू पिता भूखल गंझू व बुधु गंझू पिता स्व जगला गंझू व लातेहार जिला के चंदवा-बरहमनी के मोहम्मद रशीद अंसारी पिता शमसुद्दीन अंसारी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से टावर का एंगल लदा चार पिकअप व 22 गैस सिलेंडर व एंगल काटने का सामान बरामद किया गया है. थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि गुरुवार की रात में सूचना मिली थी सकरा गांव के निकट अभिजीत ग्रुप द्वारा लगाये गये बिजली के हाई टेंशन तार के टावर को अपराधियों द्वारा काटकर पिकअप में लोड किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापामारी की और चार पिकअप ओडी24जी-7126, जेएच 03 के-8542,जेएच 03वी-03 47 व जेएच 01 एफके-32 21 में टावर से काटकर लोड किये गये एंगल व अन्य सामान के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. टीम में थाना प्रभारी राहुल सहित पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, बिरजू कुमार साव, हवलदार शिवरात महतो, कृष्णा राम व आरक्षी जगदीश राम, नंदकुमार राम शामिल थे.सकरा गांव के निकट अभिजीत ग्रुप द्वारा लगाये गये बिजली के हाई टेंशन तार को काटा
मांडर 1, एंगल लदे पिकअप.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
