Ranchi News : ब्राउन शुगर के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, गढ़वा से लाते थे ब्राउन शुगर

आरोपियों के पास से एक कार और 9600 रुपये बरामद

By SHRAWAN KUMAR | May 17, 2025 12:41 AM

वरीय संवाददाता, रांची. गोंदा थाना की पुलिस ने 89 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गुंजन कुमार (सुंदरनगर, कांके), दुर्गा कुमार सिंह (धावननगर, महाबीर मंदिर, थाना गोंदा), रंजन बैठा (धावननगर, महाबीर मंदिर, थाना गोंदा), अमरजीत यादव (गांधीनगर, गोंदा), सागर कुमार (कांके रोड रिनपास वाटरलाइन, कांके) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कार और 9600 रुपये बरामद किया गया है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में दी. उक्त आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. गढ़वा के राजा से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे थे सभी : डीआइजी सह एसएसपी ने बताया कि गोंदा पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि धावननगर का दुर्गा सिंह अपने अन्य साथियों के साथ ब्राउनशुगर लेने गढ़वा गया है और उसके लौटने की सूचना है. ब्राउन शुगर गढ़वा के राजा उर्फ चिंटू तड़ीपार के पास से लाया जाता है. बताया गया कि वह कोंगे जयपुर होकर धावननगर अपने घर लौटता है. इस सूचना पर रात 11 बजे थाना प्रभारी झिरगाटोली पहुंचे और सड़क के किनारे पदाधिकारियों के साथ छिपकर इंतजार करने लगे. इसी क्रम में कांके थाना अंतर्गत जयपुर गांव की ओर से एक छोटी कार पुलिस ने आती देखी. पुलिस ने टाॅर्च की रोशनी देकर कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन कार चालक ने गाड़ी की गति तेज कर दी और वह भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ा और कार को रोकने के लिए मजबूर कर दिया. कार के रुकते ही उसमें सवार लोग उतरकर भागने का प्रयास करने लगे. इस क्रम में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जांच करने पर उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है