रांची के इस फेमस रेस्टोरेंट का पनीर जांच में हुआ फेल, तुरंत किया गया नष्ट

Fake Paneer in Ranchi: बीते कुछ समय से होटल और रेस्टोरेंटों में नकली पनीर मिलने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच कल बुधवार को जांच के दौरान रांची के एक फेमस रेस्टोरेंट के पनीर का नमूना फेल पाया गया.

By Dipali Kumari | September 25, 2025 9:12 AM

Fake Paneer in Ranchi: राजधानी रांची में स्पेशल फेस्टिव ड्राइव के तहत कल बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. खाद्य सुरक्षा दल ने अलग-अलग मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंटों में जाकर वहां के खाद्य पदार्थों के नमूनों को देखा. खासकर पनीर, खोवा और खोवा से बनी मिठाई की जांच की गयी. जांच के दौरान रांची के एक फेमस रेस्टोरेंट के पनीर का नमूना फेल पाया गया.

न्यू चुरूवाला का पनीर जांच में हुआ फेल

खाद्य सुरक्षा दल कल स्पेशल फेस्टिव ड्राइव के तहत एमजी रोड स्थित न्यू चुरूवाला रेस्टोरेंट में भी पहुंची. यहां जांच के दौरान पनीर (लगभग चार किलो) का नमूना फेल पाया गया, जिसे तुरंत नष्ट किया गया. इसके अलावा न्यू राज स्वीट्स में बिना लेवल के फ्रूट जैम का पैकेट पाया गया. टीम ने संचालक को इसे नहीं बेचने का आदेश दिया. वहीं, दोनों दुकान संचालकों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन रेस्टोरेंटों में भी हुई जांच

स्पेशल फेस्टिव ड्राइव के तहत जांच टीम ने बिसनीस आइसक्रीम (फिरायालाल चौक), जलजोगा रेस्टोरेंट (अलबर्ट एक्का चौक), स्वीट् इंडिया (महात्मा गांधी मार्ग), न्यू चुरूवाला (महात्मा गांधी मार्ग), न्यू राज स्वीट्स (ओवरब्रिज), रसीक लाल (डोरंडा), राजस्थान कलेवालय (कचहरी चौक), न्यू दिल्ली ढाबा (कचहरी चौक), उदय मिष्टान भंडार (लालपुर) और द कॉफी कैफे डे (लालपुर) में खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच की.

इसे भी पढ़ें

देवघर AIIMS के डॉक्टरों का कमाल, 15 मिनट में निकाला बच्चे के गले में फंसा 10 रुपये का सिक्का

Jharkhand Weather: रांची में हुई झमाझम बारिश, आज कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

कैबिनेट का फैसला : एमजीएम का एक हिस्सा ढहने से हुई थी 4 लोगों की मौत, मिलेगा 5-5 लाख रुपए मुआवजा