सिकंदराबाद–दरभंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को भीड़ से मिलेगी मुक्ति, हटिया-खड़गपुर ट्रेन 6 दिसंबर को रद्द

Train News|IRCTC News|Indian Railways|झारखंड की राजधानी रांची के रास्ते दरभंगा से सिकंदराबाद और सिकंदराबाद से मिथिलांचल के दरभंगा तक जाने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं.

By Mithilesh Jha | December 3, 2022 2:38 PM

Train News|IRCTC News|Indian Railways|झारखंड की राजधानी रांची के रास्ते दरभंगा से सिकंदराबाद और सिकंदराबाद से मिथिलांचल के दरभंगा तक जाने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. ये कोच अस्थायी तौर पर लगाये जा रहे हैं. वहीं, हटिया से खड़गपुर के बीच चलने वाली हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी.

17007/17008 सिकंदराबाद–दरभंगा–सिकंदराबाद ट्रेन में लगेंगे 2 अतिरिक्त कोच

रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद–दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी तौर पर 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

Also Read: Train News: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस हुआ रीशेड्यूल, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स 6 से 9 दिसंबर तक रद्द
3 जनवरी तक लोगों को ट्रेन में भीड़ से मिलेगी राहत

बताया गया है कि ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद–दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 3 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक अस्थायी तौर पर द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. वहीं, ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में 6 दिसंबर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक अस्थायी तौर पर द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

हटिया-खड़गपुर ट्रेन 6 दिसंबर को रहेगी रद्द

आद्रा मंडल के आद्रा–मेदिनीपुर रेलखंड पर मानव सहित समपार फाटक के स्थान पर नॉर्मल हाइट सब-वे के निर्माण के लिए हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसलिए रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गये हैं.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2022 को खड़गपुर से रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2022 को हटिया से रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • ट्रेन संख्या 18628 रांची–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिसंबर 2022 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला–बोकारो स्टील सिटी–चंद्रपुरा–महुदा–आद्रा–खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला-पुरुलिया –चांडिल–टाटानगर–खड़गपुर के रास्ते से चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा–रांची एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिसंबर 2022 को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर–आद्रा–महुदा–चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी–कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर–टाटानगर–चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला मार्ग से चलेगी.

Next Article

Exit mobile version