एयरपोर्ट में यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा
टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर पूर्व में जहां रेस्टोरेंट था, वहां एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण किया गया है.
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों को जल्द ही अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा मिलेगी. इस बाबत एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर पूर्व में जहां रेस्टोरेंट था, वहां एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण किया गया है. यहां एक साथ 50 से अधिक यात्री बैठ सकते हैं. यात्रियों को यहां अखबार पढ़ने, डिसप्ले बोर्ड पर विमान के आगमन और प्रस्थान के समय की जानकारी मिलेगी. साथ ही चाय-नाश्ता के लिए टेबल भी लगाये गये हैं. इधर, एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने बीसीएएस ( ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) को लिखा है. वहां से अनुमति मिलने के बाद एग्जीक्यूटिव लाउंज का उदघाटन किया जायेगा. एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा लेने के लिए यात्रियों को राशि खर्च करनी होगी. हालांकि, इसकी दर अभी तय नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
