Ranchi News: अंजुमन चुनाव को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक मार्च में

Ranchi News : अंजुमन इस्लामिया के चुनाव को लेकर सोमवार को उपाध्यक्ष नौशाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक अंजुमन इस्लामिया के मुसाफिरखाना में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:53 AM

रांची. अंजुमन इस्लामिया के चुनाव को लेकर सोमवार को उपाध्यक्ष नौशाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक अंजुमन इस्लामिया के मुसाफिरखाना में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि अंजुमन इस्लामिया की कार्यकारिणी समिति की मार्च के अंतिम सप्ताह में बैठक बुलायी जायेगी. इसमें अंजुमन चुनाव को लेकर मुख्य संयोजक का चयन कर इसकी घोषणा की जायेगी.

कार्यकाल का कुछ ही महीने शेष बचा हुआ

बैठक में पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया की कार्यकारिणी समिति के कार्यकाल का कुछ ही महीने शेष बचा हुआ है. अंजुमन के बॉयलाज के अनुसार अंजुमन इस्लामिया ही चुनाव संयोजक का चयन कर सकती है. इसी के बाद पंचायत से आये प्रतिनिधियों ने अंजुमन इस्लामिया को मुख्य चुनाव संयोजक नियुक्त करने और निर्धारित समय में चुनाव कराने की जिम्मेवारी सौंपी है. बैठक में पंचायत के प्रतिनिधियों के समक्ष रातू रोड कब्रिस्तान और मौलाना आजाद कॉलेज के विकास पर भी चर्चा की गयी. अंजुमन के पदाधिकारियों ने कब्रिस्तान और कॉलेज काे दुरुस्त करने के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

बैठक में महासचिव डॉ तारीक हुसैन, अंजुमन की कार्यकारिणी के सदस्य के अलावा विभिन्न पंचायतों से मेराज गद्दी, एजाज गद्दी, पूर्व पार्षद पप्पू गद्दी, फिरोज जिलानी, जुनैद अंसारी, शमसुल हक, रिजवान,शमीम, अधिवक्ता अजहर खान और सैफुल हक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है