न्याय सबके लिए कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को दी कानून जानकारी
झालसा व डालसा के तहत डीएवी स्कूल खलारी में किया गया कार्यक्रम
खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (डालसा) रांची के तहत न्याय सबके लिए और न्याय सभी की पहुंच के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीएलवी मुन्नू शर्मा, रंजना गिरि एवं विकास कुमार ने विद्यार्थियों को न्याय की प्रक्रिया एवं कानून की जानकारी दी. झालसा के दिशा निर्देशों पर विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब के द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, शिक्षा के अधिकार के साथ-साथ मुफ्त कानूनी सहायता पर भाषण, वाद-विवाद, निबंध लेखन, पेंटिंग एवं रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. साथ ही पीएलवी मुन्नू शर्मा, श्रीमती रंजना गिरि एवं विकास कुमार ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कानून से संबंधित विभिन्न जानकारी दी. बच्चों में बढ़ रही नशे की आदतों से भी सावधान करते हुए उन्हें नशा से दूर रहने की सलाह दी. निबंध लेखन में हिमांशु कुमार यादव प्रथम, ईपिल अर्क द्वितीय एवं अरिहंत तृतीय रहा. वाद विवाद में तन्मय प्रथम, निर्भय द्वितीय एवं माहीव राज तृतीय; भाषण में सुहाना सैफी एवं नसरीन परवीन प्रथम, कुमारी रिया द्वितीय एवं श्रेयांशी कुमारी चौहान तृतीय; पेंटिंग में संजू कुमारी प्रथम, आनंदिता सिंह द्वितीय एवं ऋषिका तृतीय; रंगोली प्रतियोगिता में रानी कुमारी प्रथम, चांदनी एवं नंदिनी कुमारी द्वितीय तथा अशर्फी एवं संजना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. सभी विजेताओं को कलम भेंट करके पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने किया.
झालसा व डालसा के तहत डीएवी स्कूल खलारी में किया गया कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
