हजारीबाग सांसद ने लड़की की शादी में मदद की

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए श्री राम लहंगा उपलब्ध कराने का क्रम जारी है.

By JITENDRA RANA | January 13, 2026 7:37 PM

पिपरवार. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए श्री राम लहंगा उपलब्ध कराने का क्रम जारी है. जानकारी के अनुसार किरिगड़ा निवासी जमेंदर महतो की बेटी डोली कुमारी का चार फरवरी को विवाह तय हुआ है. विवाह की सूचना मिलने पर सांसद ने कार्यकर्ताओं को लहंगा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता कन्या के घर पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों की उपस्थिति में कन्या को लहंगा प्रदान किया. लहंगा पा कर दुल्हन और उसके माता-पिता काफी खुश हुए. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गरीबी की वजह से हमने कभी इतना कीमती लहंगा खरीदने के बारे में सोचा भी नहीं था. मौके पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल, पिपरवार मंडल अध्यक्ष रामलाल महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है