हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन करेगा केशरवानी समाज

महावीर नगर खलारी में केशरवानी समाज की बैठक की गई.

By DINESH PANDEY | January 13, 2026 9:48 PM

खलारी. खलारी बाजारटांड़ निवासी व्यवसायी विजय केशरी के ऊपर घटित कायरतापूर्ण आपराधिक घटना को लेकर केशरवानी समाज खलारी में भारी आक्रोश है. इसे लेकर महावीर नगर खलारी में केशरवानी समाज की बैठक की गई. समाज के उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना स्वीकार्य नहीं है. समाज ने आये दिन हर वर्ग के लोगों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा की. बैठक के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी से मुलाकात कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इसके विरोध में जन आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर रघुवीर केशरी, राजा केशरी, गौरीशंकर केशरी, रितेश केशरी, संजय केशरी, दशरथ केशरी, मनोहर केशरी, पिंटू केशरी, उमेश केशरी, हीराप्रसाद केशरी, जितेंद्र केशरी, सुनील केशरी, मनोज केशरी, विकास केशरी, रविंद्र केशरी, अवधेश केशरी, अरुण केशरी, राकेश केशरी सहित केशरवानी समाज खलारी के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है