Ranchi News: घर घुस मां-बेटी से दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट, पुलिस ने किया नजरअंदाज, सीएम ने लिया संज्ञान

Ranchi News: बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र में करीब 7-8 युवकों ने महिला के घर घुस, महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. साथ ही मारपीट भी की. पुलिस के पास मामले की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम ने अब मामले में संज्ञान लिया है.

By Dipali Kumari | September 11, 2025 8:53 AM

Ranchi News: राजधानी रांची के बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र में बीते रविवार की शाम करीब 7-8 युवक एक महिला के घर में घुस आये. युवकों ने महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर युवकों ने महिला, उसकी नाबालिग बेटी और बेटे के साथ मारपीट की. तीनों पर रॉड से हमला किया गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, जिसके बाद सभी युवक वहां से भाग निकले. महिला हो जनजाति परिवार की है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सीएम ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस घटना की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और घटना के मुख्य आरोपी जहीर शेख को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बीआइटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपी मंसूब शेख, शोएब शेख सहित अन्य पांच की तलाश तेज कर दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दूसरे के घरों में काम कर बच्चों का पेट पाल रही है महिला

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि 7 सितंबर की देर शाम करीब 7 बजे उक्त सभी आरोपी उनके घर में घुस आये. आरोपी महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की. शोर मचाने पर लोग जुट गये, तब सभी भाग निकले. महिला ने बताया कि बीते 16 वर्षों से वह बीआइटी ओपी क्षेत्र में रह रही है. वह दूसरे के घरों में काम कर और खेती बाड़ी कर अपना और बच्चों का लालन-पालन कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Nepal Protest: नेपाल में फंसे रांची के 12 लोग, हिंसक आंदोलन के बीच सभी होटल में कैद

बेतला नेशनल पार्क में बंद गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध, केवल ओपन सफारी वाहन से होगा वन्यजीवों का दीदार

11 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी वर्षा की संभावना, आईएमडी का येलो अलर्ट