Ranchi News : कचहरी से काली मंदिर तक हटाया गया अतिक्रमण

दुकानदारों का सामान ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया

By SHRAWAN KUMAR | April 9, 2025 12:14 AM

रांची. कचहरी से काली मंदिर मेन रोड तक मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली खुद अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को देखते ही फुटपाथ दुकानदार भागने लगे. इस चक्कर में कई दुकानदारों का सामान भी रोड पर गिर गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस व निगम के कर्मियों ने जब्त कर लिया. थोड़ी देर के लिए मेन रोड में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में फुटपाथ पर ड्राम लगा कर उसमें पानी भर दिया गया, ताकि वहां फिर से अतिक्रमण नहीं किया जा सके. ट्रैफिक एसपी ने चौक व रोड में तैनात पुलिककर्मियों से कहा कि किसी भी हाल में अतिक्रमण करने न दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है