दुर्गा पूजा के लिए पूरे झारखंड में सुरक्षा बढ़ायी, रांची में 5000 से अधिक जवान तैनात

Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूरे झारखंड में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. राजधानी रांची में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 2 कंपनियों के साथ-साथ 5,000 जवानों को सिर्फ रांची में तैनात किया गया है. यातायात पुलिस ने भी भीड़ नियंत्रण के लिए खास इंतजामात किये हैं. पुलिस ने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया गया है. वहां ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी.

Durga Puja 2025 Jharkhand Security: दुर्गा पूजा (Durga Puja 2025) के मद्देनज़र पूरे झारखंड में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. शहरी इलाकों के भीड़भाड़ वाले हिस्सों में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पूजा पंडालों में उमड़ने लगी है श्रद्धालुओं की भीड़

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 5 दिनों का उत्सव शुरू हो चुका है और शनिवार से पंडालों में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. अधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर निगरानी और सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा, इन दो क्षेत्रों पर पुलिस खास ध्यान दे रही है.

Durga Puja 2025: 2 कंपनी अर्द्धसैनिक बल रांची में तैनात

उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 2 कंपनी और 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. राज्य के पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक ने शनिवार को शीर्ष पुलिस अधिकारी एसएसपी राकेश रंजन, एसपी (सिटी) पारस राणा और एसपी (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर के साथ दुर्गा पूजा से जुड़ी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संवेदनशील इलाकों की हुई पहचान, ड्रोन से होगी निगरानी

कौशिक ने कहा कि शांति बनाये रखने पर विशेष ध्यान है. संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गयी है और वहां अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जायेगा.

भीड़ प्रबंधन के लिए कितने पुलिसकर्मी होंगे रांची में तैनात?

अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं और पूजा पंडालों के पास त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तैनात किया गया है. रांची के एसपी (यातायात) राकेश सिंह ने कहा कि उत्सव में होने वाली भीड़ प्रबंधन के लिए 1,100 यातायात कर्मियों की पूरे शहर में तैनाती की जायेगी.

रांची में दुर्गा पूजा के कितने पंडाल बनाये गये हैं?

उन्होंने कहा कि उत्सव को लेकर लागू की गयी विशेष यातायात योजना 3 अक्टूबर तक चलती रहेगी. आदेश के अनुसार, इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. रांची में 160 दुर्गा पूजा के पंडाल बनाये गये हैं.

कानून-व्यवस्था संभालने के लिए कितने लोगों को लगाया गया?

उत्सव के दौरान कुल 1,100 अतिरिक्त कर्मियों को पूरे राज्य में कानून और व्यवस्था संभालने के लिए लगाया गया है. राज्य के कई जिलों में शनिवार को मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें

रांची के सदर अस्पताल में बवाल, परची कटाने कहा, तो भड़के परिजन, डॉक्टर और स्टाफ से की बदतमीजी, 4 हिरासत में

2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें

रांची के डोरंडा थाने में सुबह 9 बजे सांप मिलने से हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू

झारखंड में मानसून सक्रिय, 2-3 अक्टूबर तक संताल परगना समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >