झारखंड में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने वाले पंडाल होंगे पुरस्कृत, जानें कैसे होगा इसका चयन

राजधानी रांची जो भी पूजा पंडाल कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएंगे उसे रांची नगर निगम पुरष्कृत करेगा. यह प्रतियोगिता कुल 70 अंकों की होगी. बता दें कि इसके चयन के लिए भी आधार तय कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar | October 13, 2021 12:55 PM

Durga Puja Pandal 2021 Ranchi रांची : दुर्गापूजा के दौरान शहर के पूजा पंडालों में कोरोना गाइडलाइन व स्वच्छता का पालन हो, इसके लिए रांची नगर निगम ने अनूठी पहल की है. इसके तहत स्वच्छता व गाइडलाइन का पालन करनेवाले सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा पंडालों (प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार) को रांची नगर निगम सम्मानित करेगा.

इसके लिए नगर निगम ने सर्वश्रेष्ठ पंडाल/पूजा स्थल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसका मूल्यांकन करने के लिए निगम ने सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी दशमी तक शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर वास्तविकता देखेगी. फिर उसी आधार पर सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल का चयन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता कुल 70 अंकों की होगी.

इन आधारों पर होगा पूजा पंडालों का चयन

कोविड प्रोटोकॉल एवं दिशा निर्देशों का अनुपालन करने पर 10 अंक, पूजा स्थल की साफ-सफाई पर पांच अंक, पूजा स्थल पर गीला/सूखा कचरा के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखने पर पांच अंक,

गीला व सूखा कचरा को अलग करने के लिए अलग अलग डस्टबीन रखने पर 10 अंक, मूर्ति व पूजा स्थल की सज्जा में प्राकृतिक रंगों के उपयोग पर 10 अंक, प्रसाद वितरण, पेयजल वितरण, पूजा सामग्री संग्रहण जैसे कार्यों में प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने पर 20 अंक व मूर्ति विसर्जन के दौरान सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने पर 10 अंक

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version