हीट वेव के कारण कई निजी स्कूलों में कक्षाएं आठवीं तक स्थगित

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य में अत्यधिक गर्मी और लू के कारण कक्षा केजी से आठवीं तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया. इसी के आलोक में राजधानी के कई निजी स्कूलों ने केजी से आठवीं तक स्कूल बंद रखने और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 12:10 AM

रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य में अत्यधिक गर्मी और लू के कारण कक्षा केजी से आठवीं तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया. इसी के आलोक में राजधानी के कई निजी स्कूलों ने केजी से आठवीं तक स्कूल बंद रखने और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है. वहीं कुछ स्कूल ने होमवर्क और स्कूल में जमा कॉपी छात्रों को वापस करने को लेकर एक मई से स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं स्कूल के प्राचार्यों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास को लेकर अभिभावकों को दूरभाष पर मैसेज भेजा जा रहा है.

राजधानी के ये स्कूल बंद रहेंगे

जेवीएम श्यामली, केराली स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, लेडी केसी रॉय स्कूल, संत थॉमस स्कूल, सेक्रेट हर्ट स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी बरियातू, एसआर डीएवी, चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, संत अंथोनी, जी एंड एच स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, संत मेरीज, डोरंडा, बिशप ग्रुप, फिरायालाल स्कूल, यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके रोड, लिटिल विंग्स स्कूल, बूटी मोड़ गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल, लालपुर, ब्राइट एंजेल्स प्ले स्कूल, चुटिया, हिल टॉप स्कूल, बरियातू, लिटिल एंजेल्स स्कूल, ओसी कंपाउंड

ईस्ट प्वाइंट स्कूल, स्टेप बाई स्टेप स्कूल, बरियातू, किड्जी प्री स्कूल, कांके रोड

राजधानी के ये स्कूल एक मई से बंद रहेंगे

डीपीएस, ब्रिजफोर्ड स्कूल, मनन विद्या, शारदा ग्लोबल स्कूल, डीएवी कपिलदेव

स्कूलों की छुट्टी का निर्णय स्वागत योग्य

झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा केजी से लेकर कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं बंद रखने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि तापमान बढ़ने के कारण संघ की ओर से विभाग और डीसी को पत्र लिखा गया था. जिसमें कहा गया था कि काफी संख्या में अभिभावकों की शिकायत लगातार मिल रही थी. इस संबंध में पहल करने की मांग की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version