अध्यक्ष डीपी सिह और गोल्टेन बने सचिव
एनके एरिया के सबसे बड़े ट्रेड यूनियन जनता मजदूर संघ के भीतर चल रहे विवाद के बावजूद संगठन ने एनके एरिया कमेटी की घोषणा कर दी है.
प्रतिनिधि, डकरा.
एनके एरिया के सबसे बड़े ट्रेड यूनियन जनता मजदूर संघ के भीतर चल रहे विवाद के बावजूद संगठन ने एनके एरिया कमेटी की घोषणा कर दी है. नवगठित कमेटी में डीपी सिंह अध्यक्ष और गोल्टेन प्रसाद यादव सचिव बनाये गये हैं. 45 सदस्यीय कमेटी में सेतुबांध सिंह, बुटन चौहान, संजय कुमार सिंह, मनोज नाथ शाहदेव, गुल्फी देवी, अजय चौहान उपाध्यक्ष, टुपा महतो, आनंद कुमार सिंह संयुक्त सचिव, चंदन कुमार सिन्हा, मंतोष कुमार सिंह, आनंद पांडेय, रवींद्र उरांव, धनंजय भारती, बिरेन पासवान सहायक सचिव, अमिताभ चौहान संगठन सचिव, कन्हाई गंझू, नवी मियां सहायक संगठन सचिव, ओमप्रकाश शर्मा कोषाध्यक्ष और इलियास मुंडा, प्रभु गंझू, चंद्रा गौड़, आशादीप एक्का, रामेश्वर उरांव, सुधीर कुमार चौहान, तपेश्वर कुमार यादव, संजय कुमार, शिवरतन विश्वकर्मा, अनिल कुमार लोहरा, अमन कुमार, संजय कुमार, राणा गंझू, बिरजू लोहार, हरजिंद्र कौर, गणेश ठाकुर शर्मा, कंचन महतो, दीपक राय, अर्जुन ठाकुर, प्रकाश कुमार महतो, विकास कुशवाहा, विकास कुमार, विजय प्रताप सिंह, रजनी कुमारी, इशान गंझू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. नयी कमेटी की सूची रविवार को प्रबंधन को सौंप दिया गया है.बोर्ड सदस्यों में भी होगा फेरबदल :
संगठन से जुड़े एरिया लेवल पर बोर्ड सदस्यों में भी फेरबदल किया जायेगा. नवनियुक्त सचिव गोल्टेन प्रसाद यादव सलाहकार समिति सदस्य होंगे. पूर्व सलाहकार समिति सदस्य डीपी सिंह कल्याण समिति सदस्य बनाये जायेंगे एवं सेफ्टी कमेटी मेंबर को रिजर्व रखा जायेगा.सभी यूनिट में संगठन को प्रभावी बनाना है : गोल्टेन
सचिव गोल्टेन प्रसाद यादव ने कहा कि क्षेत्र के सभी यूनिट में संगठन को प्रभावी बनाना मेरा लक्ष्य है. महामंत्री सिद्धार्थ गौतम और सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उस पर मैं पहले भी काम करते रहा हूं. भविष्य में ट्रेड यूनियन के स्वरूप में बदलाव की जो चर्चा है, उसका कोई विपरीत असर संगठन पर नहीं पड़े, इसकी तैयारी करनी है.22 डकरा 02, 03 गोल्टेन प्रसाद यादव, डीपी सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
