आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आठ साल की बच्ची हुई इतनी खुश कि पहुंच गयी मंदिर, पहाड़ी बाबा को ऐसे किया प्रसन्न
Dog Lover: डॉग लवर्स आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हैं. उन्होंने इस फैसले को बेजुबान जानवरों की जीत बतायी. रांची की आठ साल की कायरा मिश्रा ने शीर्ष अदालत के फैसले पर खुशी का इजहार किया. वह रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर पहुंचीं और बाबा को 101 नारियल अर्पित कर जलाभिषेक किया. कायरा का बचपन से ही बेजुबानों से बेहद लगाव रहा है.
Dog Lover: रांची-आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से डॉग लवर्स काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले से बेजुबान जानवरों की जीत सुनिश्चित हुई है. रांची की आठ साल की कायरा मिश्रा भी शीर्ष अदालत के फैसले से बेहद खुश हैं. उन्होंने इसे बेजुबान जानवरों की जीत बतायी. वह खुशी का इजहार करते हुए पहाड़ी बाबा के दरबार में पहुंचीं और बाबा को 101 नारियल अर्पित कर जलाभिषेक किया.
बेजुबान जानवरों को रक्षाबंधन पर बांधती हैं राखी
कायरा का बचपन से ही बेजुबान जानवरों से गहरा लगाव रहा है. महज चार साल की उम्र से ही वह सड़क पर घायल और लाचार जानवरों को अपने घर लाकर उनका इलाज करती रही हैं. आज कई कुत्ते उनके परिवार के हिस्सा हैं. इतना ही नहीं कायरा हर रक्षाबंधन पर इन बेजुबान जानवरों को राखी बांधती हैं और उन्हें अपने परिवार की तरह मानती हैं.
ये भी पढ़ें: RIMS 2 विवाद: नगड़ी में किसानों का प्रदर्शन तेज! शिबू सोरेन का मास्क पहन सड़कों पर उतरे किसान
कायरा की समाज से भावुक अपील
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी का इजहार करते हुए कायरा मिश्रा ने समाज से भावुक अपील की है. कायरा ने कहा कि जानवरों को नफरत नहीं, प्यार चाहिए. आप अपने घर के बच्चों को पत्थर मारना नहीं, बल्कि रोटी खिलाना सिखाइए. ये बेजुबान अपने हक की आवाज बुलंद नहीं कर सकते. इसलिए हमें मिलकर इनके लिए सोचना होगा. इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से डॉग लवर्स में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: RIMS-2: ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ से पहले चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट, कांग्रेस बोली- अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं
ये भी पढ़ें: TATA Steel Salary: भारत की इस कंपनी में 283 कर्मचारियों को मिलते हैं 460 करोड़ रुपए वेतन, पूरी लिस्ट यहां देखें
ये भी पढ़ें: RIMS-2 Protest: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, बोले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ
