रांची में फैली रहेगी गंदगी! आज से नहीं उठेगा कचरा, ट्रैक्टर संचालक हड़ताल पर

Ranchi News: रांची की गलियों और सड़कों पर आज से चारों ओर कचरा फैला रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कचरा उठाने कोई नहीं आयेगा. रांची में सड़कों से कचरा उठानेवाले ट्रैक्टरों के संचालकों ने आज शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.

By Dipali Kumari | August 30, 2025 8:21 AM

Ranchi News: राजधानी रांची के शहर की सड़कों से कचरा उठानेवाले ट्रैक्टरों के संचालकों ने आज शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. ऐसे में आज से शहर की सड़कों पर कूड़े-कचरे का ढेर पड़ा रहेगा, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़नेवाली हैं.

14 महीने से नहीं हुआ भुगतान, कर्मियों ने किया अभद्र व्यवहार

आरोप है कि ट्रैक्टर संचालकों को 14 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है. जब उन्होंने बकाया राशि की मांग की, तो निगम के किराये के कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धक्का-मुक्की की. इससे नाराज ट्रैक्टर संचालकों ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने सामूहिक हड़ताल जाने का निर्णय लिया है. ट्रैक्टर संचालकों ने सामूहिक हस्ताक्षर के साथ हड़ताल की लिखित सूचना सफाई एजेंसी स्वच्छता कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और रांची नगर निगम को दे दी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

176 ट्रैक्टर उठाते हैं कचरा

मालूम हो रांची नगर निगम के लिए कुल 176 ट्रैक्टर कचरा उठाने का काम करते हैं. हर ट्रैक्टर को इसके एवज में 20,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करने का प्रावधान है. ट्रैक्टर संचालक राजेश साहू ने बताया कि बीते 14 महीनों से ट्रैक्टर संचालकों को किराये का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर संचालकों को 72 घंटे के अंदर भुगतान करने का आदेश है, इसके बावजूद बकाया मांगने पर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और धक्का-मुक्की कर हमें नगर निगम से भगा दिया जा रहा है.

बिना भुगतान, नहीं होगा कचरा उठाव

राजेश साहू ने कहा हमारे साथ ऐसा तब किया जा रहा है, जब हमने कोराना महामारी जैसे दुरूह समय में काम किया. हमारी बातें नहीं सुनी जा रही हैं. समय पर पैसे नहीं मिलने से हमारे बच्चों की पढ़ाई तक छूट गयी है. ऐसे में हमने शुक्रवार की शाम से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. ट्रैक्टर संचालक छोटन साहू ने कहा कि जब तक सभी ट्रैक्टरों का पूरा बकाया का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक काम नहीं होगा. कोई भी ट्रैक्टर नगर निगम क्षेत्र से कचरे का उठाव नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें

Murder News: झारखंड में बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या, शव को घर में ही दफनाया, ऐसे खुला राज

झारखंड हाईकोर्ट ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव समेत 4 अफसरों पर लगाया 25-25 हजार का जुर्माना, दिया ये आदेश

चर्म रोग से बचाव के लिए किन बातों पर दें ध्यान? प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में लोगों ने पूछे सवाल