Ranchi news : सीएनआई छोटानागपुर डायसिस महासभा की बैठक शुरू

तीन वर्ष में हुए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किये जायेंगे

By DEEPESH KUMAR | September 29, 2025 6:55 PM

: तीन वर्ष में हुए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा रांची. चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) छोटानागपुर डायसिस की महासभा की तीन दिवसीय बैठक बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल नामकुम मेंं सोमवार की शाम शुरू हुई. डायसेसन सेक्रेटरी रेव्ह जोलजस कुजूर ने जानकारी दी कि यह महासभा प्रत्येक तीन सालों में एक बार होती है. यह 27 वीं महासभा है, इसमें, डायसिस की विभिन्न कमेटियों के प्रतिनिधि अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इस दौरान तीन साल में हुए कार्यों का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अलावा कमियों पर भी चर्चा की जायेगी. भविष्य में होनेवाले कार्यों की योजना पर भी विचार किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक महासभा में बिशप बीबी बास्के, पटना डायसिस के बिशप फ्रांसिस हांसदा सहित छोटानागपुर डायसिस के पुरोहित और विभिन्न कमेटियों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे. कुल मिलाकर लगभग 500 लोग इस महासभा में शामिल हो रहे हैं. आज उपस्थित सभी लोगों का स्वागत बिशव वेस्टकॉट स्कूल की ओर से किया गया. बिशप बीबी बास्के, बिशप फ्रांसिस हांसदा ने औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन किया. प्रार्थना के बाद दोनो ही बिशपों ने महासभा को संबोधित किया. आज महासभा में उठने वाले मुद्दों के बारे में भी जानकारी दी गयी. मंगलवार से महासभा में विधिवत कमेटियों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किये जायेंगे. इस अवसर पर उपसभापति रेव्ह सिकंदर नाग सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है